menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू, काशी के पंडितों ने सरयू में स्नान कर शुरू की पूजा

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो गया है. रामलला की प्रतिमा 18 जनवरी को गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित कर दी जाएगी. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
ramlala

हाइलाइट्स

  • अयोध्या के राम 
  • शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान प्रारंभ हो गया है. अनुष्ठान का आयोजन नगर के विवेक सृष्टि आश्रम में किया जा रहा है. इसके लिए सरयू में स्नान के बाद काशी के विद्वान पूजन सामग्री के साथ अनुष्टान स्थल पर पहुंचे और पूजा विधि शुरू कर दी. कार्यक्रम के मुख्य यजमान डॉ अनिल मिश्रा और प्रतिमा बनाने वाले अरुण योगीराज भी वहां मौजूद हैं. मंगलवार को प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजन किया गया. 

21 जनवरी तक चलेगा अनुष्ठान कार्यक्रम

अनुष्ठान का कार्यक्रम 21 जनवरी तक चलेगा. रामलला की प्रतिमा 18 जनवरी को गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित कर दी जाएगी. पिछले 70 वर्षों से पूजित वर्तमान प्रतिमा को भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा. जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूरा ब्योरा सार्वजनिक किया था. 

कब होगा प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान 

चंपत राय ने कहा था कि 22 जनवरी को न्यूनतम विधियों की जरूरत होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिन के 12:20 बजे प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान आरंभ होगा. ये पूजा करीब 40 मिनट तक चलेगी, इसके बाद करीब 75 मिनट पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत संदेश देंगे. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास आशीर्वाद देंगे.

सम्बंधित खबर