menu-icon
India Daily

बम की धमकी के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में हड़कंप, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

जयपुर से दोपहर करीब 12.25 बजे उड़ने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 765 फ्लाइट को फोन के जरिए बम की धमकी मिली, बम की धमकी मिलने के बाद विमान की उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Air India Express flight
Courtesy: social media

मंगलवार को अयोध्या जाना वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. जयपुर से दोपहर करीब 12.25 बजे उड़ने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 765 फ्लाइट को फोन के जरिए बम की धमकी मिली, बम की धमकी मिलने के बाद विमान की उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने पीटीआई को यह जानकारी दी. कॉल साइन AXB765 वाले बोइंग 737 Max8 एयरक्राफ्ट की दोपहर 1.59 बजे उत्तर प्रदेस के अयोध्या में लैंडिंग की गई.

सुनसान जगह पर पार्क किया गया विमान

विमान को अभी अयोध्या एयरपोर्ट पर सुनसान जगह में पार्क किया गया है और विमान के सभी यात्रियों को उतार दिया गया है. बम निरोध दस्ते और डॉग स्क्वॉड द्वारा पूरे विमान की जांच की जा रही है.

एक दिन पहले एयर इंडिया के विमान को मिली थी धमकी

इससे एक दिन पहले मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी मिलने के बाद  दिल्ली की तरफ वापस मोड़ना पड़ा था. मुंबई एयरपोर्ट को ट्विटर के जरिए विमान में बम की धमकी मिली थी. सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करने के बाद फ्लाइट को दिल्ली के लिए डायवर्ट किया गया था. दिल्ली पुलिस ने सूचित किया था कि अब विमान आईजीआई एयरपोर्ट पर खड़ा है.

आए दिन एयरपोर्ट को मिलती हैं बम की धमकियां

बता दें कि एयरपोर्ट को आए दिन विमानों में बम की धमकियां मिलती रहती हैं जिनमें से ज्यादातर फर्जी होती हैं. 5  अक्टूबर को  इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी. वडोदरा एयरपोर्ट को भी उसी दिन ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी.