menu-icon
India Daily

कल लॉन्च होगा ऐतिहासिक 'Axiom-4 मिशन', अंतरिक्ष के लिए शुभांशु शुक्ला भरेंगे उड़ान

Axiom-4 mission: भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण, जब भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर प्रस्थान करेगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Shubhanshu Shukla Axiom-4 mission
Courtesy: Pinterest

Shubhanshu Shukla Axiom-4 mission: भारत के लिए एक ऐतिहासिक समय होगा जब भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर प्रस्थान करेगा. NASA ने हाल ही में इस मिशन के 25 जून को लॉन्च होने की घोषणा की है और यह भारत के लिए अंतरिक्ष में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होने जा रहा है.

Axiom-4 मिशन की शुरुआत पहले NASA के केनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से SpaceX के Falcon 9 रॉकेट पर 12:01 PM IST (2:31 AM EDT) के लिए निर्धारित की गई थी. इस मिशन में शुभांशु शुक्ला के साथ हंगरी के अंतरिक्ष यात्री Tibor Kapu और पोलैंड के Slawosz Uznanski-Wisniewski भी शामिल होंगे, जो मिशन स्पेशलिस्ट के तौर पर अंतरिक्ष में यात्रा करेंगे.

मिशन की कमान संभाल रही हैं कमांडर Peggy Whitson, जिनके नेतृत्व में यह मिशन अंतरिक्ष यात्रा के एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा. शुभांशु शुक्ला इस मिशन में पायलट के रूप में कार्य करेंगे.

पहले की देरी

Axiom-4 मिशन का लॉन्च पहले 29 मई को तय था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे कई बार टाला गया. शुरुआत में यह 8 जून, फिर 10 जून और 11 जून को स्थगित हुआ, जब इंजीनियरों ने Falcon 9 रॉकेट के बूस्टर्स में लिक्विड ऑक्सीजन लीक का पता लगाया. साथ ही, अंतरिक्ष स्टेशन के पुराने रूसी मॉड्यूल में भी लीकेज पाया गया, जिससे और भी देरी हुई.

NASA ने इस बार 19 जून और फिर 22 जून को लॉन्च की तारीख तय की, लेकिन आखिरी में अंतरिक्ष स्टेशन की मरम्मत के बाद इसे फिर से 25 जून के लिए शेड्यूल किया गया.

मिशन के लिए नए SpaceX Dragon अंतरिक्ष यान का इस्तेमाल किया जाएगा और इसे NASA के Kennedy Space Centre से लॉन्च किया जाएगा. इसका लक्ष्य 26 जून को लगभग 4:30 PM IST (7 AM EDT) के आसपास अंतरिक्ष स्टेशन से डॉक करना है.

इस मिशन को लेकर अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की बढ़ती भूमिका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय वैज्ञानिकों की महत्ता को लेकर भी बहुत चर्चा हो रही है.