menu-icon
India Daily

रनवे पर जा रहे विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, मचा हड़कंप

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब विमान रनवे की ओर जा रहा था. जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर निवासी यात्री सुजीत सिंह ने आपातकालीन निकास द्वार खोलने का प्रयास किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Akasa Air flight
Courtesy: X-@IndianTechGuide

लखनऊ: वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट में एक यात्री ने आपातकालीन निकास द्वार खोलने की कोशिश की. यात्री को हिरासत में ले लिया गया है. आकासा एयर की फ्लाइट  क्यूपी 1497 थी जो शाम 6.45 बजे रवाना होने वाली थी. तभी एक यात्री ने आपातकालीन गेट खोलने की कोशिश की.

अकासा एयर के प्रवक्ता ने एएनआई को बताया, "वाराणसी से मुंबई के लिए 03 नवंबर, 2025 को उड़ान भरने वाली उड़ान क्यूपी 1497 में एक यात्री ने बिना अनुमति के आपातकालीन निकास द्वार का कवर खोलने का प्रयास किया, जबकि विमान अभी भी पार्किंग बे में खड़ा था."

प्रवक्ता ने आगे कहा, "व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और मानक संचालन प्रोटोकॉल के अनुसार, उसे विमान से उतारकर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं. रात 11 बजे उड़ान भरने से पहले हमारी इंजीनियरिंग टीम ने विमान का गहन निरीक्षण किया और उसे मंजूरी दे दी."

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब विमान रनवे की ओर जा रहा था. जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर निवासी यात्री सुजीत सिंह ने आपातकालीन निकास द्वार खोलने का प्रयास किया.

क्या है पूरा मामला?

केबिन क्रू द्वारा पायलट को सूचित करने के बाद, उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया और विमान को एप्रन पर वापस लाया. सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया और सुरक्षाकर्मियों ने सुजीत सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. फूलपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि यात्री ने दावा किया कि उसने जोश में निकास द्वार खोलने की कोशिश की थी. उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद विमान शाम करीब 7.45 बजे मुंबई के लिए रवाना हुआ.