menu-icon
India Daily

Assembly Election 2023: प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले 'सनातन का 'श्राप' ले डूबा'

Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जिस तरह के रुझान सामने आए हैं उसे लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर तंज कसा है. 

auth-image
Edited By: Pankaj Mishra
pramod krishnam
Courtesy: pramod krishnam

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस नेता का रिएक्शन
  • 'सनातन का 'श्राप' ले डूबा'

Assembly Election 2023 Acharya Pramod Krishnam Reaction: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आकड़े को पार कर चुकी है.तीनों राज्यों में बीजेपी समर्थक जीत का जश्न मना रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम जहां बीजेपी के लिए खुशी लेकर आए, वहीं कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है. कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर पार्टी नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. 

'सनातन का विरोध बर्दाश्त नहीं'

इस बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार बताती है कि ये देश सनातन का विरोध बर्दाश्त नहीं करेगा. साथ ही अब जातिवाद का दांव भी नहीं चलेगा.

'हिंदुओं के समर्थन की जरूरत नहीं...'


इससे पहले विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम ना होने पर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम का दर्द छलका था. उन्होंने तब कहा था 'नाराजगी का कोई कारण नहीं है. हो सकता है उन्हें (कांग्रेस) हिंदुओं के समर्थन की जरूरत ना हो या किसी हिंदू धर्म गुरु को स्टार प्रचारक बनाने का जो मकसद होता है, उन्हें उसमें कोई कमी नजर आ रही हो. ये पार्टी का निर्णय है.''

'धार्मिक गुरुओं का अपमान...'

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ये भी कहा था, ''मैंने महसूस किया है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जो भगवान राम से नफरत करते हैं. ये नेता ‘हिंदू’ शब्द से भी नफरत करते हैं, वो हिंदू धार्मिक गुरुओं का अपमान करना चाहते हैं. उन्हें पसंद नहीं है कि पार्टी में एक हिंदू धार्मिक गुरु हो.''

'राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला'

रुझानों में बहुमत के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया. प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है. निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है..."

'पीएम मोदी के काम का नतीजा'

तीन राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा. बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जीत हासिल करेगी. ये पीएम मोदी द्वारा किए गए काम का नतीजा है.'