पत्नी ने बेटी और दो लड़कों के साथ मिलकर की पति की हत्या, जानें कैसे कटे कान ने सुलझाई मर्डर की गुत्थी?
असम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जिसमें एक महिला ने अपनी बेटी और दो लड़को के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और फिर उसे एक हादसा का रूप देने की कोशिश करती रही. हालांकि बाद में उसके करतूत का पूरा पोल खुल गया.
Assam Uttam Gogoi Murder Case: असम से अपराध का बड़ा मामला सामने आया है. एक महिला ने अपनी बेटी और दो लड़को के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. हालांकि शुरुआत में इस मामले की जानकारी किसी को नहीं मिली, लेकिन जैसे-जैसे जांच शुरू किया गया वैसे ही वैसे खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला पहले जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रही थी. हालांकि लगातार बदलते बयान की वजह से इस मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक उत्म गोगोई 25 जुलाई को अपने घर डिब्रूगढ़ के लाहोन गांव के बोरबरुआ इलाके में मृत पाए गए थे. उस समय उनके मौत का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया था. वहीं महिला ने पति के परिवार वालों को उनके निधन के पीछे स्ट्रोक की कहानी बताई थी.
पत्नी बदलती रही बयान
उत्तम की पत्नी बॉबी गोगोई और बेटी ने उनके परिवार वालों को निधन के पीछे स्ट्रोक का कारण बताया था. हालांकि उत्तम के भाई जब आनन-फानन में घर पहुंचे तो उन्होंने देखा की पीड़ित के कान पर चोट के निशान थे. उन्होंने इस संकेत को गंभीरता से लेते हुए उनकी पत्नी से यह सवाल किया कि अगर उनकी मौत स्ट्रोक से हुई है तो कान पर चोट कैसे लगा? साथ ही उसने घर में एक खुला छाता भी देखा था. हालांकि बॉबी ने कहा कि घर में डकैती करने की कोशिश की गई थी, लेकिन फिर मुझे इस बात पर शक हुआ.
पुलिस ने मामले की दी पूरी जानकारी
उत्तम के भाई ने बताया कि हमें जब शक हुआ तो हमने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद जांच शुरू की गई. जांच में पुलिस ने पाया कि उत्तम की हत्या उनकी पत्नी बॉबी और उनकी बेटी ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी. इस मामले में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि खबर यह भी है कि दोनों लड़को का संबंध बॉबी और उसकी बेटी के साथ था. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बॉबी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसकी बेटी और दोनों लड़कों को भी हिरासत में ले लिया है. बेटी ने अपने जुर्म को मान लिया है. इस मामले को लेकर इलाके में दहशत है, वहीं आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की जा रही है.
और पढ़ें
- चलती कार से बाहर निकलकर हरियाणा के युवक कर रहे थे हुड़दंग, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पांचों का किया ये हाल
- रेल मंत्री बोले- 'देश को जल्द मिलने जा रही पहली बुलेट ट्रेन, मात्र 2 घंटे में पूरा होगा मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किमी का सफर'
- Malegaon blast case: दस्तावेज गायब, मूल बयान नहीं , मालेगांव ब्लास्ट केस में चौंकाने वाले खुलासे