IND vs PAK, Aaditya Thackeray: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से फैंस का एक वर्ग इनकार करता है, तो वहीं कुछ लोग इसे सही मानते हैं. हालांकि, अब इसको लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है.
ठाकरे का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) देश के खिलाफ है. बता दें कि भारत में तमाम फैंस इस मुकाबले का बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं और अब इसी कड़ी में ठाकरे भी शामिल हो गए हैं. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी और पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने भी मैच का बॉयकॉट करने की बात कही थी.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, "पाकिस्तान ने हमारे देश पर हमला किया और भारत में आतंकवाद को फैलाया. मासूम लोगों को पहलगाम में मारा और इतना सबकुछ होने के बाद बीसीसीआई पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए उत्सुक क्यों है? पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी में खेले गए हॉकी एशिया कप 2025 में भाग लेने से इनकार कर दिया था, तो फिर हम इस मुकाबले का बॉयकॉट क्यों नहीं कर रहे हैं?"
ठाकरे ने आगे कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने अपनी विचारधार को बदल लिया है. ये बहुत ही निराशाजनक है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में मैच खेल रहा है. बीसीसीआई देश विरोधी है."
#WATCH | Mumbai | On India vs Pakistan match in Asia Cup 2025, Shiv Sena (UBT) MLA Aaditya Thackeray says, "The Pakistan which has repeatedly launched attacks on our nation, spread terrorism in the nation, killed innocent people in Pahalgam. Why is the BCCI so excited to play a… pic.twitter.com/oTiWOA70Ph
— ANI (@ANI) September 12, 2025
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के मैच का सोशल मीडिया पर बॉयकॉट किया जा रहा है. ऐसे में इसका असर भी देखने को मिल रहा और अब तक इस मुकाबले के लिए सारे टिकट नहीं बिक रहे हैं. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत-पाक मुकाबले के सारे टिकट 4 मिनट में ही बिक गए थे. ऐसे में अब देखना होगा कि इस मैच के दौरान सारे स्टेडियम भरे रहते हैं या फिर सीटें खाली होंगी.