menu-icon
India Daily
share--v1

'हिजाब पहनने वाली महिला होगी भारत की पहली मुस्लिम प्रधानमंत्री', ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi: 13 मई को चौथे चरण का मतदान होना है. इस चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला जनता करने वाली है.

auth-image
India Daily Live
asaduddin owaisi

Asaduddin Owaisi: 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होना है. इस चरण में कई बड़े दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. इसमें से 4 बार के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का भी नाम शामिल है. वो हैदराबाद से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. उनके सामने बीजेपी की माधवी लता है. इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. चुनाव से पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू मे एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हिजाब पहने वाली महिला देश की पहली मुस्लिम प्रधानमंत्री होगी. उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

इस बार AIMIM यूपी के 20, बिहार के 11 और महाराष्ट्र के पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ओवैसी को विश्वास है कि वो इन सीटों पर कड़ी टक्कर देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि 13 मई को हैदराबाद और औरंगाबाद में चौथे चरण में होने वाले चुनाव में वो जीत का सिलसिला जारी रखेंगे.

'उम्मीदवारों के लिए करूंगा प्रचार'

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो खुद ही महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्रों में चुनाव करके अपने उम्मीदवार को जिताने की पूरी कोशिश करेंगे.

लोगों के बड़े मुद्दों के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि लोग जाति के आधार पर वोट करते हैं. हालांकि बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी बहुत से लोग वोट कर रहे हैं. इसके अलावा भी कई कारण है जिन मुद्दों पर लोग वोट कर रहे हैं. अल्पसंख्यक ये महसूस करते हैं कि बीजेपी ने उन्हें अदृश्य कर दिया है. इंडिया गठबंधन भी इसी तरह है. महाराष्ट्र की 48 सीटों में से इन्होंने एक भी सीट से किसी मुस्लिम को चुनाव मैदान में नहीं उतारा. अगर कोई मुस्लिम कैंडिडेट उतरेगा ही नहीं तो संसद में उनके (मुस्लिमों के) रिप्रेजेंटेटिव कम हो ही जाएंगे.  

'हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिला बनेगी प्रधानमंत्री'

इंटरव्यू में जब उनसे सवाल किया किया कि आपको क्या लगता कि इंडिया को मुस्लिम प्रधानमंत्री कब मिलने वाला है? इसके जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत की पहला मुस्लिम मुख्यमंत्री एक हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिला होगी. वह समय आएगा. उस समय शायद मैं जिंदा ना रहूं. लेकिन यह जरूर होगा.   

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!