'v v v', अरविंद केजरीवाल ने 'X' पर काटा गदर, आखिर 2 बजे क्या करने वाले हैं AAP सुप्रीमो

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि वह एक मुद्दे पर दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसे उन्होंने ‘बहुत बहुत बहुत’ महत्वपूर्ण बताया. हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की वजह से वह एक की बजाए दो बजे PC करेंगे.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रविवार को पोस्ट कर कहा कि वह 1 बजे बहुत ही जरूरी मुद्दें पर PC करने वाले हैं. केजरीवाल ने बाद में कहा कि वह एक की बजाए दो बजे पीसी करेंगे. इसके पीछे उन्होंने 26 जनवरी का कारण बताया. 

यह घोषणा दिल्ली चुनाव के नजदीक आने के साथ की गई है. 5 फरवरी को दिल्ली  में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी, और भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस की कोशिश है कि आम आदमी पार्टी (AAP) को तीसरी बार सत्ता में आने से रोका जा सके.

केजरीवाल ने ट्वीट में क्या लिखा?

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा-  "आज दोपहर एक बजे मेरा पीसी एक वी वी वी इम्प मुद्दे पर है."

आरोप और प्रत्यारोप का दौर

विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीजेपी, अरविंद केजरीवाल पर आम आदमी पार्टी भाजपा पर निशाना साध रही है. वहीं, कांग्रेस भी पीछे नहीं है. 

इससे पहले चुनाव से जुड़े एक और घटनाक्रम में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल पर "धोखाधड़ी और झूठ की राजनीति" खेलने का आरोप लगाया और दिल्ली की प्रगति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में BJP को वोट देने की अपील की.

आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता पर काबिज रहने के लिए जनता के बीच अपने कामों को गिना रही है और साथ ही साथ विपक्षी दलों पर निशाना भी साध रही है. 

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि आप के विपरीत भाजपा की "डबल इंजन" सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी.

शनिवार को आम आदमी पार्टी ने केंद्र की बीजेपी सरकार और दिल्ली पुलिस पर अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने का ओरप लगाया था. मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा था, "केजरीवाल जी की हत्या की साजिश में दो लोग शामिल हैं. एक बीजेपी और दूसरी दिल्ली पुलिस."