Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025: उत्तराखंड के नगर निकाय के नतीजे आ रही है. नतीजों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. राज्य में 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायतों में मेयर के 11, नगर पालिका अध्यक्ष के 46 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों के साथ ही निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों हुए मदतानों की गिनती जारी है. इस खबर को लिखे जाने तक
अल्मोड़ा नगर निगम में बीजेपी के अजय वर्मा ने जीत का परचम लहरा दिया है. इसके इलावा देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में BJP बढ़त बनाए हुए है. पिथौरागढ़ में बीजेपी की कल्पना देवलाल, हल्द्वानी नगर निगम में बीजेपी के गजराज बिष्ट कोटद्वार में बीजेपी के शैलेंद्र सिंह रावत, रुद्रपुर में BJP के विकास शर्मा और ऋषिकेश नगर निगम में बीजेपी के शंभू पासवान ने धमाकेदार जीत दर्ज की है.
हली पिथौरागढ़ की मेयर बनने के बाद कल्पना देवलाल ने कहा, "पिथौरागढ़ की जनता का दिल की गहराइयों से धन्वायद. पिथौरागढ़ के विकास के लिए हरसंभव कोशिश करने का वादा है."
पिथौरागढ़ की पहली मेयर बनीं बीजेपी की कल्पना देवलाल#Pithoragarh #UttarakhandNikayChunav pic.twitter.com/n9tYt0Oq9h
— amrish yash (@amrishktrivedi) January 25, 2025
काशीपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी के दीपक बाली को 25299. वहीं, कांग्रेस के संदीप सहगल को 21425 को वोट मिले हैं. मतों की गिनती अभी जारी है.
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस ने 15 नगर निकायों में जीत दर्ज की हैं. और 13 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है.
गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी ने बाजी मारी है.
राज्य के निकाय चुनाव में कई जगहों पर निर्दलियों ने बीजेपी और कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया है. कुछ जगह तो मंत्रियों और बीजेपी विधायकों के गढ़ में भी निर्दलियों मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं. ओवरऑल मुकाबले की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है.