menu-icon
India Daily

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, समर्थकों ने आरोपी को धरकर कूटा, सामने आया वीडियो

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने हमला कर दिया. केजरीवाल के समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Arvind Kejriwal attacked during padyatra in Greater Kailash, Delhi

Delhi News: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने हमला कर दिया. केजरीवाल के समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने की कोशिश

आरोपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक तरह का लिक्विड फेंकने की कोशिश की. हालांकि समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया.

साजिश के तहत हुआ हमला
इस हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. आप के समर्थकों का कहना है कि जब दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा.

समर्थकों का कहना है कि केजरीवाल पर यह दोबारा हमला बीजेपी के गुंडों ने किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.