Delhi News: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने हमला कर दिया. केजरीवाल के समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने की कोशिश
VIDEO | Security personnel overpowered a man who apparently tried to attack AAP national convener Arvind Kejriwal during padyatra in Delhi's Greater Kailash area. More details are awaited. pic.twitter.com/aYydNCXYHM
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2024
साजिश के तहत हुआ हमला
इस हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. आप के समर्थकों का कहना है कि जब दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा.
#WATCH | A person tried to throw a liquid on former Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal during his padyatra in Delhi's Greater Kailash area.
— ANI (@ANI) November 30, 2024
The person was later held by his security staff. pic.twitter.com/9c9MhzLEzj
समर्थकों का कहना है कि केजरीवाल पर यह दोबारा हमला बीजेपी के गुंडों ने किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.