लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पंजाब की 13 सीटों पर वोटिंग होनी है. इस बार कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी (AAP) सब अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. पंजाब में सरकार चला रही AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अब केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह पर तीखा हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अमित शाही जी पंजाबियों को धमकी मत दीजिए, वरना आपका पंजाब में घुसना भी मुश्किल हो जाएगा. केजरीवाल ने यह भी पूछा कि आखिर तीन विधायकों वाली बीजेपी के नेता अमित शाह का प्लान क्या है और वह किस तरह से वह पंजाब की सरकार को गिराना चाहते हैं?
पंजाब के बठिंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'लोग पूछना चाहते हैं अमित शाह जी से, 117 में से 92 MLA हैं AAP के, आपके 3 विधायक हैं. सरकार कैसे गिराओगे आप, आपके पास क्या प्लान? पंजाब के लोगों को ईडी से डराओगे? पंजाबियों को सीबीआई भेजकर डराओगे? या खरीदोगे? कितना दाम लगाओगे पंजाबियों का? कितना पैसा है तुम्हारे पास?'
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'या राष्ट्रपति शासन लगाओगे यहां पर? आखिर क्या प्लान है तुम लोगों का? क्या षड्यंत्र रचा है तुम लोगों ने पंजाब की चुनी हुई सरकार को गिराने का और मुख्यमंत्री को हटाने का? मैं पंजाब के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप लोग इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त करोगे? पंजाब के लोगों का दिल बहुत बड़ा है, प्यार से मांगते तो शायद एकाध सीट दे भी देते लेकिन इस तरह की गुंडागर्दी करके तो वो भी नहीं मिलनी. ये देख लेना अमित शाह जी, बड़ी मुश्किल हो जाएगी आपके लिए.'
अमित शाह जी कल पंजाब के लोगों को धमकी देकर गये हैं कि 4 जून के बाद @BhagwantMann जी की सरकार को गिरा देंगे।
— AAP (@AamAadmiParty) May 27, 2024
यह सरासर गुंडागर्दी है। अमित शाह पंजाब और पंजाबियों को चैलेंज देकर गये हैं। इससे पूरे पंजाब में ग़ुस्सा है।
पंजाब के लोग अमित शाह से पूछना चाहते हैं कि आप पंजाबियों का… pic.twitter.com/nTazx57fkR
BJP पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा, 'इनका मकसद सिर्फ यह है कि पंजाब के लोगों को जो फ्री बिजली मिल रही है, इसे खत्म करना है. पंजाब की फ्री बिजली को किसी भी हाल में खत्म करना चाहते हैं, ऐसी ही धमकी मुझे दिल्ली में भी देते हैं. मैं पंजाब के लोगों को कहना चाहता हूं कि फ्री बिजली चालू रखना चाहते तो 13 की 13 सीट आम आदमी पार्टी को दो, नहीं तो ये पता नहीं क्या-क्या षड्यंत्र रचते रहेंगे.' अरविंद केजरीवाल ने आगे यह भी कहा कि अमित शाह जी, पंजाबियों को धमकी मत दो, वरना आपका पंजाब में घुसना भी मुश्किल हो जाएगा.
बीजेपी नेता अमित शाह ने रविवार को पंजाब के लुधियाना में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. इस रैली में अमित शाह ने कहा, 'केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद पंजाब की मान सरकार ज्यादा समय तक चल नहीं पाएगी. पंजाब की पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और केजरीवाल के इशारे पर पंजाब में काम हो रहा है. खैर, AAP के सुप्रीमो 1 जून तक जमानत पर बाहर हैं, 2 जून को वह जेल जाएंगे और बीजेपी 4 जून को फिर से देश में सरकार बनाएगी.'