Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव के एलान से पहले खुद बड़े-बड़े एलान कर रहे हैं. अब उन्होंने दिल्ली के मंदिरों में पूजा करने वाले पुजारी और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए बड़ा एलान किया है. उन्होंने पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार की सम्मान राशि देने का एलान किया है.
अरविंद केजरीवाल ने यह एलान ऐसे समय में किया है, जब दिल्ली के इमाम अपने बकाया के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के इमाम अपे पिछले 17 महीनों का बकाया के लिए दिल्ली सीएम से मिलने का प्रयास किए थे. दिल्ली के इमामों का कहना है कि मस्जिदों में सेवा के लिए उन्हें 16-18 हजार दिया जाता है, लेकिन वक्फ बोर्ड की तरफ से 17 महीनों से सैलरी नहीं आ रही है.
दिल्ली के मंदिरों एवं गुरुद्वारों में सेवा करने वाले सभी पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान में एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा। @ArvindKejriwal जी और CM @AtishiAAP जी की Important Press Conference | LIVE https://t.co/qJyRaslKYa
— AAP (@AamAadmiParty) December 30, 2024Also Read
- 'मुख्यमंत्री आवास के नीचे भी शिवलिंग', अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार
- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न में की शानदार वापसी, टीम इंडिया को हराकर सीरीज के साथ WTC फाइनल की तरफ मजबूती से बढ़ी
- Most Test cricket: रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन ने लिए 537 टेस्ट विकेट, बराबरी पर पहुंचे दोनों दिग्गज
फ्री की रेवड़ी पर सवाल
अरविंद केजरीवाल की योजनाओं को बीजेपी वैसे भी 'रेवड़ी' योजना कहती है. बीजेपी हमेशा से सवाल उठाती रहती है कि अरविंद केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटकर सरकार में बने रहना चाहते हैं. बीजेपी ने दावा किया है कि साल 2025 के चुनाव में अरविंद केजरीवाल की रेवड़ी काम नहीं आने वाली है.
हिंदुओं और सिखों को अपने पक्ष में लाने का प्रयास
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल हर योजना चुनाव जीतने पर लागू होंगी. ऐसे में देखना अब ये होगा कि अरविंद केजरीवाल के ये आखिरी मास्टरस्ट्रोक कितने काम आते हैं. जानकारों का कहना है कि 'आप' की यह घोषणा हिंदुओं और सिखों को अपने पक्ष में करने का एक प्रयास है.