menu-icon
India Daily

Meme artist Hyderabad Dies: अपने मीम से PM मोदी को हंसाने वाले कलाकार ने दुनिया से कहा अलविदा, जानें कौन थे 'नास्तिक कृष्ण'?

हैदराबाद के मशहूर मीम क्रिएटर और फोटोशॉप आर्टिस्ट 'Atheist Krishna' का 23 जुलाई को निमोनिया के कारण निधन हो गया. अपने भावनात्मक और हास्यपूर्ण कार्यों के लिए पहचाने जाने वाले कृष्णा के मीम को प्रधानमंत्री मोदी ने भी देखा था और उसकी सराहना की थी. सोशल मीडिया पर उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Atheist Krishna
Courtesy: Social Media

हैदराबाद के मशहूर डिजिटल क्रिएटर 'Atheist Krishna' का 23 जुलाई 2025 को निमोनिया के कारण निधन हो गया. उनकी मृत्यु की पुष्टि उनके भाई ने एक व्हाट्सऐप संदेश के जरिए दी. इंटरनेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले कृष्णा की अचानक मौत से उनके प्रशंसकों और सोशल मीडिया समुदाय में शोक की लहर है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘Atheist Krishna’ के नाम से मशहूर इस कलाकार ने अपने मीम्स और फोटोशॉप एडिट्स से लाखों लोगों का दिल जीता. उनका काम सिर्फ हंसी तक सीमित नहीं था, उन्होंने उन लोगों के लिए भावनात्मक तस्वीरें बनाई जो अपने प्रियजनों को खो चुके थे. उन्होंने कई बार पुराने पारिवारिक चित्रों को डिजिटल रूप से जीवित कर लोगों को सुकून पहुंचाया.

 

प्रतिभा की सराहना 

उनके प्रतिभा की सराहना अभिनेता अक्षय कुमार ने भी की थी. एक वीडियो संदेश में अक्षय ने कहा था, "हाय कृष्णा, यह अक्षय है. मेरे कुछ दोस्त तुम्हारा कंटेंट फॉलो करते हैं और उन्होंने तुम्हारा शानदार काम दिखाया. मैंने हाल ही में तुम्हारा एक मीम प्रधानमंत्री मोदी को दिखाया और वे जोर से हंसे. तुम अपने साफ और सच्चे हास्य से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते रहो.”

मंगलवार सुबह हुआ निधन

बीते कुछ हफ्तों से कृष्णा की तबीयत खराब चल रही थी और वे एक सर्जरी की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच उन्हें निमोनिया हो गया, जिससे उनकी हालत तेजी से बिगड़ी और मंगलवार सुबह 4:30 बजे उनका निधन हो गया.

परिजनों ने की मौत की पुष्टी

उनके निधन की खबर सबसे पहले ट्विटर पर साझा की गई, जिसे बाद में परिवार ने भी पुष्टि की. सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का तांता लग गया. अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “वह केवल एक सटायर आर्टिस्ट नहीं थे, बल्कि एक भावनाओं से भरा इंसान थे. उनकी चुप्पी आज एक खालीपन छोड़ गई है.”

लोगों ने दी श्रद्धांजलि

लेखक आनंद रंगनाथन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह "एक शानदार सोच और दयालु आत्मा" थे. उन्होंने लिखा कि कृष्णा का काम हमेशा "एक सौम्य मुस्कान के साथ गहरा संदेश" देता था. ‘Atheist Krishna’ ने डिजिटल कला को भावना और संवेदना के साथ जोड़ा. आज जब वे हमारे बीच नहीं हैं, उनकी बनाई यादें और मुस्कानें उन्हें अमर बना गई हैं.