menu-icon
India Daily

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, इसने भी की थी सोनम की मदद

शिलॉन्ग पुलिस ने सिलोम जेम्स को सबूत छिपाने और नष्ट करने के आरोप में सह-आरोपी बनाया है. जांच के दौरान पता चला कि सिलोम ने फ्लैट के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर एक काले बैग को गायब कर दिया, जिसमें एक देसी पिस्टल, पांच लाख रुपये नकद, और राजा रघुवंशी के कुछ कीमती जेवर होने की बात सामने आई है. पुलिस इस बैग को हत्याकांड से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सबूत मान रही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
property broker arrest in raja
Courtesy: Social Media

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस सनसनीखेज मामले में शिलॉन्ग पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया है. यह इस मामले में छठी गिरफ्तारी है. सिलोम जेम्स पर आरोप है कि उसने हत्याकांड के एक मुख्य आरोपी विशाल चौहान को इंदौर के देवास नाका क्षेत्र में किराए का फ्लैट उपलब्ध कराया था, जहां मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी कुछ समय तक छिपी थी. 

शिलॉन्ग पुलिस ने सिलोम जेम्स को सबूत छिपाने और नष्ट करने के आरोप में सह-आरोपी बनाया है. जांच के दौरान पता चला कि सिलोम ने फ्लैट के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर एक काले बैग को गायब कर दिया, जिसमें एक देसी पिस्टल, पांच लाख रुपये नकद, और राजा रघुवंशी के कुछ कीमती जेवर होने की बात सामने आई है. पुलिस इस बैग को हत्याकांड से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सबूत मान रही है. 

क्या है पूरा मामला?

राजा रघुवंशी, जो इंदौर के एक प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे, की हत्या 23 मई 2025 को मेघालय के शिलॉन्ग में उनके हनीमून के दौरान कर दी गई थी. उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य सुपारी किलरों विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए सभी पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. 

जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि हत्या के बाद सोनम मेघालय से इंदौर लौटी थी और 25 से 27 मई तक देवास नाका के उसी किराए के फ्लैट में छिपी थी, जो विशाल चौहान ने सिलोम जेम्स की मदद से किराए पर लिया था. सोनम ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. 

सिलोम जेम्स की भूमिका

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिलोम जेम्स ने न केवल फ्लैट उपलब्ध कराया, बल्कि हत्याकांड के बाद सबूतों को मिटाने में भी सक्रिय भूमिका निभाई. सीसीटीवी फुटेज में सिलोम को फ्लैट से काला बैग निकालकर अपनी कार में ले जाते हुए देखा गया. जब पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया, तो वह टालमटोल करता रहा. आखिरकार, पुलिस ने उसके फोन की लोकेशन ट्रैक की और उसे इंदौर-देवास रोड पर क्षिप्रा ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस अब उस सिक्योरिटी गार्ड की भी तलाश कर रही है, जिसने कथित तौर पर सिलोम के साथ मिलकर बैग गायब करने में मदद की थी. गार्ड के अशोक नगर, गुना का निवासी होने की जानकारी मिली है. 

सोनम और राज की न्यायिक हिरासत

इस बीच, मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उनके प्रेमी राज कुशवाह को शिलॉन्ग की एक अदालत ने 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने सोनम और राज से दो दिन की रिमांड के दौरान कई अहम जानकारियां हासिल की हैं. सोनम ने कबूल किया है कि उसने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची थी. शुरुआत में पिस्टल से हत्या की योजना थी, लेकिन बाद में धारदार हथियार से राजा की हत्या कर दी गई.