menu-icon
India Daily
share--v1

Odisha: पुलिसकर्मियों पर गांजा तस्करी में शामिल होने का आरोप, आक्रोशित भीड़ ने थाने को किया आग के हवाले

Odisha Crime: ओडिशा के कंधमाल जिले में पुलिसकर्मियों के कथित तौर पर गांजा तस्करी में शामिल होने से आक्रोशित भीड़ ने एक थाने को आग के हवाले कर दिया.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Odisha: पुलिसकर्मियों पर गांजा तस्करी में शामिल होने का आरोप, आक्रोशित भीड़ ने थाने को किया आग के हवाले

नई दिल्ली: ओडिशा के कंधमाल जिले में पुलिसकर्मियों के कथित तौर पर गांजा तस्करी में शामिल होने से आक्रोशित भीड़ ने एक थाने को आग के हवाले कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला फिरिंगिया थाने का है और इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोग थाने में आए और कुछ पुलिसकर्मियों पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने थाने में आग लगा दी.

साउथ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सत्यब्रत भोई ने बताया कि आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने में मौजूद फर्नीचर को लूट लिया और वहां मौजूद कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया.

लोगों ने की पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
गुस्साए लोगों ने फुलबनी-फिरिंगिया-बालीगुड़ा रोड को कई घंटों तक जाम रखा. उन्होंने थाने के प्रभारी निरीक्षक तथा कुछ अन्य पुलिसकर्मियों पर गांजा तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

'पुलिसकर्मियों पर आरोपों की होगी जांच'

एक पुलिसकर्मी ने कहा कि रोड जाम करने पर जब लोगों को समझाने की कोशिश की गई तो प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए.आईजी सत्यब्रत भोई ने कहा कि भीड़ ने स्थानीय थाना प्रभारी व दो अन्य पुलिसकर्मियों पर मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप लगाए हैं जिनकी उचित जांच की जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि फिरिंगिया थाने में हुई घटना में कुछ गांजा तस्करों के शामिल होने का संदेह है, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

'शिकायत के बावजूद पुलिसकर्मियों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई'

वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गांजा तस्करी के मामले को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संभान में भी लाया गया.  उन्होंने कहा कि कंबगुडा गांव के लोगों ने थाना प्रभारी और अन्य दो पुलिसकर्मियों को उनकी पुलिस वैन में गांजे के साथ पकड़ा था लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: 'भारत माता की जय' नारे को लेकर BSP सांसद और बीजेपी एमएलसी में हुई तीखी नोकझोंक, सामने आया वीडियो