menu-icon
India Daily

श्रीकाकुलम भगदड़ की क्या है असली वजह? सामने आया 10 भक्तों की मौत का कारण

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के कासिबुग्गा शहर में स्वामी वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब एकादशी पर पूजा करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ी थी.

princy
Edited By: Princy Sharma
श्रीकाकुलम भगदड़ की क्या है असली वजह? सामने आया 10 भक्तों की मौत का कारण
Courtesy: X

विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में स्वामी वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को एकादशी के त्योहार के दौरान भगदड़ मचने से एक शांतिपूर्ण धार्मिक सभा एक भयानक हादसे में बदल गई. प्रार्थना करने आई भारी भीड़ में भगदड़ मचने से कम से कम 10 भक्तों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं जो इस शुभ मौके के लिए सुबह-सुबह मंदिर में इकट्ठा हुई थीं. जो दिन आध्यात्मिक भक्ति का होना चाहिए था, वह जल्द ही एक बुरे सपने में बदल गया. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) ने कन्फर्म किया कि यह हादसा बहुत ज्यादा भीड़ की वजह से हुआ क्योंकि हजारों भक्तों ने एक साथ मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश की.

क्या है हादसे की वजह?

मंदिर के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर को लगभग डेढ़ साल पहले हरि मुकुंद पांडा नाम के एक भक्त ने बनवाया था. यह मंदिर राज्य के एंडोमेंट्स डिपार्टमेंट के तहत नहीं है और पहली मंजिल पर है, जहां लगभग 20 सीढ़ियां चढ़कर पहुंचा जा सकता है. गवाहों ने कहा कि सीढ़ियों के साथ लगी एक रेलिंग गिर गई, जिससे एक व्यक्ति गिर गया. इस अचानक हुए हादसे से अफरा-तफरी मच गई, जिससे जानलेवा भगदड़ मच गई और लोग भागने की कोशिश करने लगे.

मौके पर डरावने मंजर

घटना के बाद मौके पर डरावने मंजर देखने को मिले. चश्मदीदों ने बताया कि बहुत सारे लोग धक्का-मुक्की कर रहे थे और चिल्ला रहे थे, कई लोग जमीन पर गिर गए और भीड़ में कुचले गए. मौके के वीडियो में कई लोग बेसुध पड़े दिखे, जबकि कुछ मदद के लिए चिल्ला रहे थे. एक बहुत ही दिल दहला देने वाला पल एक औरत को एक छोटी लड़की की बेजान लाश के पास रोते हुए दिखा, जबकि एक औरत टूटी हुई रेलिंग से खतरनाक तरीके से लटकी हुई दिखी.

आंध्र प्रदेश के कृषि मौके पर पहुंचे

पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे. आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू हालात का जायजा लेने और मंदिर के अधिकारियों से मिलने पहुंचे. घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया और हालात को काबू में करने के लिए और पुलिस फोर्स तैनात की गई है. बचाव अभियान अभी भी जारी है और अधिकारियों को डर है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. जो दिन आस्था के दिन के तौर पर शुरू हुआ था, वह श्रीकाकुलम में सैकड़ों परिवारों के लिए गहरे दुख में खत्म हुआ.