नई दिल्ली: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है. इसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने इमरजेंसी एक्शन लिया. इसके चलते हैदराबाद में लैंड करने वाली एक इंडिगो फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से चलते पास के एक एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया.
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट तो धमकी वाला ईमेल सुबह 5:25 बजे RGIA की कस्टमर सपोर्ट टीम के इनबॉक्स में आया. यह मैसेज पापिता राजन नाम के एक अकाउंट से भेजा गया था, जिसका सब्जेक्ट था: “इंडिगो 68 को हैदराबाद में लैंड करने से रोकें.”
ईमेल में दावा किया गया था कि फ्लाइट में LTTE-ISI के ऑपरेटिव सवार थे. ये आतंकी ग्रुप 1984 के मद्रास एयरपोर्ट हमले जैसा बम धमाका करने का प्लान बना रहे थे. साथ ही बताया गया था कि प्लेन के फ्यूल टैंक और बॉडी में विस्फोटक और नर्व गैस भी लगाई गई थीं. इस मैसेज में कुछ अजीबोगरीब निर्देश दिए गए थे. इसमें एक स्टेग्नोग्राफिक डॉक्यूमेंट दिया गया था, जिसे पढ़ने के लिए किया गया था.
ईमेल मिलने के बाद, बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने तुरंत सुबह 5:39 बजे से 6:22 बजे तक ऑनलाइन मीटिंग की. डिटेल्स रिव्यू करने के बाद, कमेटी ने धमकी को स्पेसिफिक घोषित किया, जिसका मतलब है कि हो सकता है कि यरह सच है जिससे इस पर गंभीर कार्रवाई करने की जरूरत है.
जैसे ही अधिकारियों को इसका पता चला तो तुरंत इंडिगो फ्लाइट को पास के सुरक्षित एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया. इसके साथ ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने फ्लाइट के कैप्टन को धमकी के बारे में बताया. फिर कैप्टन ने नई लैंडिंग लोकेशन कन्फर्म की. इसके बाद GMR सिक्योरिटी टीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल इस ईमेल को लेकर जांच चल रही है कि यह ईमेल सही है या फिर किसी का मजाक था.
इंडिगो एयरलाइंस ने घोषणा कर बताया था कि वो 16 नवंबर से बेंगलुरु और रियाद के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करेगी. एयरलाइन इस रूट के लिए अपने एयरबस A320 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगी जिससे यात्रियों के लिए ट्रैवल सस्ता हो जाएगा.