Andaman Nicobar Island: अंडमान और निकोबार आईलैंड में शुक्रवार सुबह एक हाई-एल्टीट्यूड हथियार परीक्षण के चलते तीन घंटे के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक किसी भी नागरिक विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह परीक्षण सफलतापूर्वक पूर किया गया है और शनिवार को भी इसी तरह का परीक्षण दोबारा किया जाएगा.
यह बंदी पहले से तय थी. NOTAM (Notice to Airmen) 16 मई को जारी कर दिया गया था. इसमें जानकारी दी गई थी कि 23 और 24 मई को अंडमान क्षेत्र के आसमान में कोई नागरिक विमान नहीं उड़ाया जा सकेगा. NOTAM के अनुसार, यह पाबंदी लगभग 500 किलोमीटर लंबे इलाके में लागू की गई थी.
अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि कौन-सा हथियार टेस्ट किया गया है, लेकिन पुष्टि की कि यह एक नियमित सैन्य अभ्यास का हिस्सा है. अंडमान और निकोबार कमांड (ANC) देश की एकमात्र त्रिसेना कमांड है, जिसमें थल सेना, नौसेना और वायु सेना तीनों शामिल हैं. गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2022 में इस क्षेत्र में ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था. उस समय भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 MKI विमान से मिसाइल दागी गई थी, जिसने लक्ष्य पर सटीक वार किया था.