menu-icon
India Daily

भारत ने पाकिस्तान पर फिर किया करारा वार, सभी आयातों पर लगाया बैन

पहलगाम हमले के बाद तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर प्रतिबंध लगाया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
PM Modi

India Bans Import From Pakistan: पहलगाम हमले के बाद तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर प्रतिबंध लगाया. कॉमर्स मिनिस्ट्री ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. 

यह आदेश फॉरेन ट्रेड पॉलिसी (FTP) 2023 में संशोधन करता है. इस पॉलिसी के तहत पाकिस्तान से आने वाले या निर्यात किए जाने वाले किसी भी सामान के इम्पोर्ट या ट्रांजिट पर अगले आदेश तक रोक लगाने का प्रावधान शामिल है. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने कहा कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लागू किया गया है.

भारत ने जारी किया नया प्रावधान: 

भारत सरकार ने विदेशी व्यापार नीति में पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध के तहत एक नया प्रावधान जोड़ा है. इस नए प्रावधान के अनुसार, पाकिस्तान से आने या पाकिस्तान से निर्यात होने वाले सभी सामानों पर तुरंत प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि पाकिस्तान से आने या पाकिस्तान से निर्यात होने वाले सभी सामानों का सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से इम्पोर्ट या ट्रांजिट, चाहे वह स्वतंत्र रूप से आयात करना हो या अनुमति प्राप्त कर, तुरंत प्रभाव से प्रतिबंधित होगा, जब तक कि आगे के आदेश न मिले.

इस प्रतिबंध पर किसी भी तरह की छूट के लिए भारत सरकार से पूर्व अनुमति लेनी होगी. बता दें कि यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाया गया है. इससे पहले सिंधु जल समझौता निलंबित करना, अटारी में चेक पोस्ट को बंद करना और हाई कमीशन की संख्या कम करना इन फैसलों में शामिल है.