menu-icon
India Daily

भारत के 20 एयरपोर्ट 10 मई तक किए गए बंद, चेक करें पूरी लिस्ट

India Airports Closed: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत के लगभग 20 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है. इन्बें 10 मई तक बंद किया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
India Airports Closed

India Airports Closed: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत के लगभग 20 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है. इन्बें 10 मई तक बंद किया गया है. इस बात की जानकारी सिविल एविएशन मिनिस्ट्री द्वारा एक नोटम जारी किया गया है. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को मिसाइल अटैक के जरिए तबाह कर दिया. 

अलग-अलग एयरलाइनों ने सुरक्षा कारणों से इन जगहों से आने-जाने वाली उड़ानों को टेम्प्ररी बंद कर दिया है और नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि यात्री इसी के अनुसार अपनी ट्रैवलिंग प्लान करें. 

इन 20 जगहों के एयरपोर्ट्स को किया गया बंद:

लेह भुज
श्रीनगर धर्मशाला
जम्मू शिमला
अमृतसर राजकोट
पठानकोट पोरबंदर
चंडीगढ़ बीकानेर
जोधपुर हिंडोन
जैसलमेर किशनगढ़
जामनगर कांडला
भटिंडा ग्वालियर

क्या है एयरलाइन्स का कहना: 

एयर इंडिया ने बताया कि अमृतसर जाने वाली उसकी दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया है. भारतीय एयरलाइनों को अब पश्चिमी भारत, उत्तरी क्षेत्रों और मुंबई के बीच ट्रैवल करना पड़ रहा है जिससे समय भी ज्यादा लग रहा है. 

वहीं, डच एयरलाइन केएलएम ने कहा कि उसकी एम्स्टर्डम से दिल्ली की उड़ान में एक घंटा ज्यादा समय लगेगा, जबकि एम्स्टर्डम से मुंबई की उड़ान में एक घंटा और 15 मिनट का समय बढ़ाया जाएगा. दोनों रास्ते बिना रुके ऑपरेट किए जाएंगे. 

इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर, जम्मू, जोधपुर, किशनगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर सहित एयरपोर्ट्स से उसकी 165 से ज्यादा उड़ानें 10 मई 2025 को सुबह 5.29 बजे तक रद्द कर दी गई हैं. 

एयर इंडिया ने एक्स पर घोषणा की कि निर्देशों के अनुसार जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उसकी उड़ानें 10 मई को सुबह 5.29 बजे तक रद्द कर दी गई हैं. 

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी 10 मई को सुबह 5.30 बजे तक अमृतसर, ग्वालियर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन से आने-जाने वाली उड़ाने होने की जानकारी दी है. 

स्पाइसजेट ने उत्तर भारत के कई हवाई अड्डे- जैसे धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर- अगली सूचना तक बंद होने की सूचना दी है.