'कांग्रेस की गोद में बैठे अखिलेश... जेपी को श्रद्धांजलि देने का कोई अधिकार नहीं', जमकर बरसे केशव प्रसाद मौर्य

Keshav Prasad Maurya: UP के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको बताना चाहिए कि वह कांग्रेस की गोद में क्यों बैठे हैं?

Imran Khan claims

नई दिल्ली: UP के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको बताना चाहिए कि वह कांग्रेस की गोद में क्यों बैठे हैं? केशव प्रसाद मौर्य की ओर से यह बयान तब सामने आया जब अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माला चढ़ाने से रोका गया.

सुरक्षा कारणों से जेपीएनआईसी गेट पर लगा ताला

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जेपीएनआईसी के गेट पर ताला लगाने और प्रतिमा के पास भारी सुरक्षा बल तैनात करने के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया. जेपी ने आपातकाल के दौरान कांग्रेस पार्टी के खिलाफ पूरे विपक्ष को एकजुट करके देश में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार बनाई. उन्हें 1970 के दशक के मध्य में तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ संपूर्ण क्रांति का आह्वान करते हुए विपक्षी दलों के इंद्रधनुषी गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए याद किया जाता है.

यह भी पढ़ें: विदेश मंत्रालय ने बनाया कंट्रोल रूम, फलस्तीन में रह रहे भारतीयों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी

India Daily