एयर इंडिया की दिल्ली-पेरिस उड़ान रद्द, प्री-फ्लाइट जांच में खराबी का बड़ा खुलासा
एयर इंडिया की दिल्ली-पेरिस उड़ान AI 143 को 17 जून 2025 को रद्द कर दिया गया. उड़ान से पहले जांच के दौरान विमान में कुछ तकनीकी समस्याएं पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया.

Delhi-Paris flight cancelled: एयर इंडिया की दिल्ली-पेरिस उड़ान AI 143 को 17 जून 2025 को रद्द कर दिया गया. उड़ान से पहले जांच के दौरान विमान में कुछ तकनीकी समस्याएं पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया. एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, पेरिस चार्ल्स डी गॉल (CDG) हवाई अड्डे पर रात्रि परिचालन पर प्रतिबंध के कारण उड़ान AI 142 (पेरिस से दिल्ली) भी रद्द होने से प्रभावित हुई.
तकनीकी खराबी के कारण रद्द
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि प्री-फ्लाइट जांच में खराबी का पता चलने के बाद उड़ान AI 143 को रद्द करना पड़ा. इस खराबी को ठीक करने का कार्य जारी है, लेकिन रात के समय पेरिस हवाई अड्डे पर संचालन प्रतिबंधों के कारण उड़ान को रद्द करना आवश्यक हो गया.
इसके परिणामस्वरूप, 18 जून को पेरिस से दिल्ली आने वाली उड़ान AI 142 भी रद्द कर दी गई. यात्रियों की सुविधा के लिए एयर इंडिया होटल आवास, पूर्ण रिफंड, और मुफ्त पुनर्निर्धारण की सुविधा प्रदान कर रही है.
अन्य उड़ानों पर प्रभाव
यह दूसरी उड़ान थी जो मंगलवार को रद्द हुई. प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि यह रद्दीकरण तकनीकी खराबी के कारण नहीं, बल्कि हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों और अतिरिक्त सावधानीपूर्वक जांच के कारण हुआ. इसके अलावा, सैन फ्रांसिस्को से मुंबई via कोलकाता की एक उड़ान को भी कोलकाता में इंजन में खराबी के कारण रोक दिया गया.
Also Read
- Air India Plane Crash: एयर इंडिया क्रैश के बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से छात्र कूदते दिखे, नया VIDEO हुआ वायरल
- देश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, स्कूलों को दी गई सख्त हिदायत, आप भी रखें अपना और बच्चों का ख्याल
- Video: अस्पताल पहुंचा घायल शख्स, नर्स और डॉक्टर्स सब थे गायब; फिर सफाई कर्मचारी ने की घाव पट्टी