'DMK बुरी और TVK पवित्र ताकत...', करूर भगदड़ के बाद थलापति विजय ने पहली रैली में भरी हुंकार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता व राजनेता थलापति विजय ने गुरुवार को तमिलनाडु के इरोड जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. यह 27 सितंबर को करूर में हुई भगदड़ के बाद उनकी पहली बड़ी रैली थी.

Anuj

इरोड: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता व राजनेता थलापति विजय ने गुरुवार को तमिलनाडु के इरोड जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. यह 27 सितंबर को करूर में हुई भगदड़ के बाद उनकी पहली बड़ी रैली थी. इस रैली में विजय ने सत्तारूढ़ डीएमके पर तीखा हमला किया. विजय ने कहा कि डीएमके गलत राजनीति कर रही है. 

'यह लड़ाई अच्छाई और बुराई के बीच है'

उन्होंने अपनी पार्टी TVK को एक साफ और ईमानदार राजनीतिक ताकत बताया. विजय ने कहा कि डीएमके एक नकारात्मक शक्ति है, जबकि टीवीके सकारात्मक और पवित्र शक्ति है. उनके अनुसार, यह लड़ाई अच्छाई और बुराई के बीच की है.

विजय ने डीएमके सरकार पर निशाना साधा

अपने भाषण के दौरान विजय ने कानून-व्यवस्था की स्थिति और नीट परीक्षा से तमिलनाडु को छूट न मिलने जैसे मुद्दों पर डीएमके सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि डीएमके और राज्य की समस्याएं एक-दूसरे से इस तरह जुड़ी हैं कि उन्हें अलग नहीं किया जा सकता.

द्रविड़ राजनीति का मजबूत गढ़

यह रैली विजयामंगलम के पास आयोजित की गई थी, जो पूर्व एआईएडीएमके नेता के.ए. सेंगोत्तैयान का गृह क्षेत्र है. सेंगोत्तैयान हाल ही में विजय की पार्टी टीवीके में शामिल हुए हैं. करूर की घटना के बाद यह विजय का दूसरा बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम था। 

इरोड जिले की राजनीति को काफी अहम माना जाता है. यह इलाका और तमिलनाडु का पश्चिमी हिस्सा लंबे समय से द्रविड़ राजनीति का मजबूत गढ़ रहा है. विजय इस क्षेत्र में सक्रिय होकर तमिल मतदाताओं के बीच अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाना चाहते हैं.

जिले की एक सीट पर भाजपा का कब्जा

इरोड जिले में कुल आठ विधानसभा सीटें हैं, जिनमें इरोड पूर्व, इरोड पश्चिम और अंथियूर शामिल हैं. फिलहाल, इनमें से अधिकतर सीटें डीएमके के पास हैं, कुछ सीटों पर एआईएडीएमके का कब्जा है और एक सीट बीजेपी के पास है. विजय की पार्टी टीवीके अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.

साल 2024 को पार्टी का हुआ गठन

दरअसल, अभिनेता विजय ने 2 फरवरी 2024 को अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कषगम का गठन किया था. उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी. इसी कड़ी में राज्यभर में जनसभाएं और बैठकें आयोजित की जा रही हैं. हाल ही में महाबलीपुरम के एक होटल में हुई पार्टी बैठक में विजय को 2026 विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया. और साथ ही उन्हें चुनावी गठबंधन तय करने का पूरा अधिकार भी दिया गया है.