Crime News: पुलिस की लापरवाही के चलते एक आरोपी भाग गया. दरअसल, पुलिसकर्मी आरोपी के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इसी बीच आरोपी मौका पाकर भीड़ में भाग गया. पुलिसवालों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाए. पुलिस वाले पावागढ़ के काली मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी. नियम के अनुसार पुलिस को सुनवाई के लिए अदालत में लाए गए किसी भी विचाराधीन कैदी को सीधे जेल या पुलिस थाने ले जाना चाहिए.
पुलिस वाले अदालत में पेश करने मध्य प्रदेश से गुजरात लाए गए आरोपी के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इसी बीच आरोपी वहां से फरार हो गया. मंदसौर पुलिस थाने की पुलिस एक आरोपी को हलोल कोर्ट में पेश करने के लिए गुजरात लाए थे.
आरोपी का नाम दर्शन जाट है. मंदिर में पूजा के लिए जाते वक्त सही समय पाकर आरोपी भीड़ में गुम हो गया. चारों पुलिसकर्मियों ने उसे खूब खोजा लेकिन वह लापता हो गया.
पावागढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करके उसकी खोज शुरू कर दी है. चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी डिसीप्लिनरी एक्शन लिया जा जा सकता है.
दर्शन जाट को 2022 में राजगढ़ पुलिस ने पंचमहल जिले से साल 2022 में ड्रग ट्रैफिकिंग के केस में गिरफ्तार किया था. उसे इस केस में वांटेड भी घोषित किया गया था. कुछ समय पहले उस मध्य प्रदेश पुलिस ने हत्या से जुड़े एक केस में गिरफ्तार किया था.
मंदसौर पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह पवार बताया कि कोर्ट में हियरिंग खत्म होने के बाद चारों पुलिसकर्मी पावागढ़ के काली मंदिर में आशीर्वाद लेने का निश्चय किया था. उनके साथ आरोपी दर्शन जाट भी मौजूद था.