भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को ओडिशा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इतिहास रह दिया. पार्टी ने राज्य की 147 सीटों में से 78 सीटें जीतकर नवीन पटनायक के 24 साल के शासन का अंत कर दिया. बीजेपी के अलावा इस चुनाव में एक मुस्लिम महिला ने कटक से विधानसभा का चुनाव जीतकर इतिहास रचा.
चुनाव जीतकर सोफिया ने रचा इतिहास
आजादी के बाद यह पहली बार है जब कोई मुस्लिम महिला ओडिशा में विधायक बनी है. हम बात कर रहे हैं सोफिया फिरदौस की. बाराबती-कटक विधानसभा सीट पर हुए कड़े मुकाबले में सोफिया ने भाजपा उम्मीदवार पूर्ण चंद्र महापात्रा को 8001 वोटों से हरा दिया.
भ्रष्टाचार में दोषी पाए गए पिता
सोफिया फिरदौस के पिता मोहम्मद मोकिम इस सीट से वर्तमान विधायक थे. 32 वर्षीय सोफिया को इस सीट पर चुनाव लड़ने का मौका तब मिला जब उनके पिता को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद चुनाव लड़ने के लिए अयोग घोषित कर दिया गया.
रियल एस्टेट फर्म चलाती हैं सोफिया
इस चुनाव में सोफिया को 53,197 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्ण चंद्र महापात्रा को 45,223 वोट मिले. 32 साल की सोफिया पेशे से सिविल इंजीनियर हैं. वह एक रियल एस्टेट फर्म भी चलाती हैं. पिछले साल उन्हें CREDAI की भुवनेश्वर शाखा का अध्यक्ष भी चुना गया था.
लोकसभा चुनाव में कितने मुस्लिम उम्मीदवार जीते
इसके अलावा देश में हुए लोकसभा चुनाव में कम से कम 15 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. इस लिस्ट में एक नाम यूसुफ पठान का भी है. पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान ने कांग्रेस के गढ़ बहरामपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी को हराया.