menu-icon
India Daily

गुजरात में AAP का मेगा प्लान, Arvind Kejriwal ने शुरू किया 'गुजरात जोड़ो' अभियान, 2027 में सरकार बनाने का दावा

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. इसके लिए उन्होंने 2 जुलाई 2025 को अहमदाबाद से 'गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान' की शुरुआत की. इस अभियान के जरिए AAP हर गुजराती तक पहुंचने की कोशिश में है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Arvind Kejriwal
Courtesy: Social Media

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. इसके लिए उन्होंने 2 जुलाई 2025 को अहमदाबाद से 'गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान' की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने गुजरात के युवाओं से अपील की, '9512040404 पर मिस्ड कॉल देकर AAP से जुड़ें. ईमानदारी, विकास और बदलाव की इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनें.' केजरीवाल ने कहा कि AAP अब गुजरात में एक मजबूत विकल्प बन चुकी है. 

विसावदर उपचुनाव में AAP की शानदार जीत पर केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'विसावदर की जीत कोई साधारण जीत नहीं है. यह भगवान का संदेश है कि गुजरात अब बदलाव चाहता है.' उन्होंने बताया कि 2022 में इस सीट पर मिली जीत की तुलना में इस बार उपचुनाव में AAP को तीन गुना ज्यादा वोट मिले. केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, '30 साल की सत्ता के बावजूद बीजेपी ने हर तरह की रणनीति अपनाई, लेकिन जनता ने AAP को चुना.'

बीजेपी का 30 साल का शासन: जनता की निराशा  

केजरीवाल ने बीजेपी की 30 साल की सरकार पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने गुजरात का बेड़ा गर्क कर दिया. सूरत जैसे शहर में बाढ़ आ रही है. लोगों के घरों में पानी घुस गया. करोड़ों के फ्लैट बर्बाद हो गए.' उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'विसावदर उपचुनाव के प्रचार के लिए मैं राजकोट से जूनागढ़ गया. 100-150 किमी/घंटा की रफ्तार वाली सड़कों का दौर है, लेकिन मुझे 3.5 घंटे में सिर्फ 35 किमी/घंटा की गति से यात्रा करनी पड़ी. 30 साल में बीजेपी सड़क तक नहीं बना सकी.'

बिजली और बाढ़ की समस्या  

केजरीवाल ने गुजरात की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा, 'जूनागढ़ में दिन में पांच बार बिजली गुल होती है. मैंने चार गांवों में सभाएं कीं, किसी में बिजली नहीं थी.' सूरत और बड़ोदरा में बाढ़ की समस्या पर उन्होंने कहा, '10 साल पहले सूरत में बाढ़ नहीं आती थी. भ्रष्टाचार के कारण बिल्डरों ने पानी की निकासी बंद कर दी. आम लोगों के घर डूब गए, लेकिन बीजेपी नेताओं के बंगले सुरक्षित हैं.' 

केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'गुजरात में बीजेपी 30 साल से सत्ता में है, क्योंकि कांग्रेस इनकी जेब में है. दोनों मिलकर गुजरात को लूट रहे हैं. 70% ठेके बीजेपी और 30% कांग्रेस को मिलते हैं.' उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस का रिश्ता न भाई-बहन का है, न पति-पत्नी का. यह प्रेमी-प्रेमिका का रिश्ता है, जो चोरी-छिपे मिलते हैं. गुजरात की जनता को इनसे सावधान रहना चाहिए.'

भ्रष्टाचार और मनरेगा की लूट  

केजरीवाल ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'मनरेगा का पैसा भी बीजेपी ने खा लिया. गरीब लोग, जिनके पास कुछ नहीं, वे मनरेगा में काम करते हैं. उनका पैसा भी ये लोग खा गए.' उन्होंने बीजेपी नेता सीआर पाटिल पर निशाना साधते हुए कहा, 'पाटिल कहते हैं कि वे दूसरी पार्टियों के विधायकों को तोड़ रहे हैं. यह शर्म की बात है. भगवान ने इन्हें इतना बहुमत दिया, लेकिन इन्होंने स्कूल, अस्पताल, सड़कें या रोजगार पर ध्यान नहीं दिया.'

केजरीवाल ने दावा किया कि AAP अब गुजरात में एकमात्र सच्चा विकल्प है. उन्होंने कहा, '30 साल तक गुजरात की जनता के पास कोई विकल्प नहीं था. बीजेपी को लगता था कि जनता उनके पास ही आएगी. लेकिन अब AAP जनता की आवाज बन चुकी है. 2027 में AAP सरकार बनाएगी और भ्रष्टाचार का अंत होगा.' उन्होंने विसावदर उपचुनाव को सेमीफाइनल करार देते हुए कहा, 'यह 2027 के चुनाव की दस्तक है.'

युवाओं से AAP में शामिल होने की अपील  

केजरीवाल ने गुजरात के युवाओं से AAP में शामिल होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, 'AAP युवाओं की पार्टी है. हमारे ज्यादातर नेता 40 साल से कम उम्र के हैं. दूसरी पार्टियों में परिवारवाद है, लेकिन AAP में आम आदमी को मौका मिलता है.' उन्होंने युवाओं से कहा, 'गुजरात की बागडोर संभालें. बीजेपी-कांग्रेस को 30-30 साल दिए, अब AAP को 5 साल दें. 9512040404 पर मिस्ड कॉल देकर जुड़ें.'

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से 2027 तक कड़ी मेहनत करने को कहा. उन्होंने निर्देश दिया, 'गुजरात की 7 करोड़ जनता तक पहुंचें. हर घर में कम से कम पांच बार जाएं.' उन्होंने विश्वास जताया कि इस मेहनत से AAP गुजरात की जनता का दिल जीत लेगी.

मुख्य नेताओं की उपस्थिति  

इस आयोजन में गुजरात प्रदेश प्रभारी गोपाल राय, सह-प्रभारी गुलाब सिंह यादव, दुर्गेश पाठक, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी, डेडियापाड़ा विधायक चौतर वसावा, जाम जोधपुर विधायक हेमंत खवा, विसावदर विधायक गोपाल इटालिया और संगठन मंत्री मनोज सोरठिया मौजूद रहे. इन नेताओं ने केजरीवाल के साथ मिलकर अभियान को गति देने का संकल्प लिया.
 
केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि AAP का लक्ष्य जनता का राज स्थापित करना है. उन्होंने कहा, 'विसावदर की जीत ने दिखा दिया कि गुजरात की जनता बदलाव के लिए तैयार है. बीजेपी का अहंकार टूट चुका है. 2014 में दिल्ली में भी लोग कहते थे कि बीजेपी को हराना मुश्किल है, लेकिन जनता ने AAP को चुना. गुजरात में भी यही होगा.'

गुजरात की समस्याओं का समाधान  

केजरीवाल ने वादा किया कि AAP सत्ता में आने पर गुजरात की बुनियादी समस्याओं का समाधान करेगी. उन्होंने कहा, 'हम सड़कें बनाएंगे, बिजली की समस्या खत्म करेंगे, बाढ़ से निपटेंगे और भ्रष्टाचार का अंत करेंगे.' उन्होंने दिल्ली और पंजाब में AAP सरकार के कामों का उदाहरण देते हुए कहा कि गुजरात में भी यही मॉडल लागू होगा.