menu-icon
India Daily

'मतलब साफ हो गया कि भाजपा-कांग्रेस...', गहलोत के बयान पर केजरीवाल का पलटवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बीच टकराव का दौर शुरू हो गया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
kejriwal vs gehlot
Courtesy: x

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बीच टकराव का दौर शुरू हो गया है.

गहलोत ने बुधवार को आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की 'मुख्य विपक्षी पार्टी' करार देते हुए कहा कि, 'दिल्ली में इस बार हालात बदले हुए हैं, और कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन काएगी.'

आप हमारे विपक्षी हैं - गहलोत

एएनआई से बात करते हुए गहलोत ने कहा, 'आप हमारी विपक्षी है. वे गलतफहमी पाल रहे हैं, क्योंकि वे दो बार (दिल्ली में) जीत चुके हैं. दिल्ली में अब स्थिति बदल गई है. कांग्रेस बेहतर प्रचार कर रही है और इस बार नतीजे अलग होंगे. 

केजरीवाल का पलटवार

गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाया. अरविन्द केजरीवाल ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'गहलोत जी ने साफ कर दिया कि कांग्रेस दिल्ली में विपक्ष के तौर पर आप को देखती है. भाजपा और कांग्रेस मिलकर आप के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस स्पष्टीकरण के लिए दिल्ली की जनता की तरफ से धन्यवाद.'

स्वास्थ्य योजना पर गहलोत का कटाक्ष

गहलोत ने दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना को लेकर निशाना साधते हुए कहा, 'राजनीति चलती रहेगी, लेकिन 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य कवर योजना असंभव है. केंद्र सरकार को राजस्थान की योजनाओं का अध्ययन करना चाहिए. राजस्थान एकमात्र राज्य है जहां सभी घरों को स्वास्थ्य योजना का कवरेज मिला है.'

चुनावी मुकाबला और कांग्रेस की रणनीति

इस बीच, कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि भाजपा और आप के बीच के आरोप-प्रत्यारोप से कांग्रेस प्रभावित नहीं है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस 55 साल तक सत्ता में रही है. इस बार कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी और दिल्ली में तीसरा विकल्प पेश करेगी. 

मतदान और मतगणना की तिथियां

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को एक ही चरण में होंगे और मतों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. बता दें पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीट जीती थी.