Aaj ki Taza Khabar: बिहार में सियासी संग्राम, न्याय यात्रा के लिए फंड की अपील, 9 पाकिस्तानियों की हत्या, जानें आज की ताजा खबरें

Aaj ki Taza Khabar 28 january 2024: बिहार में आज सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद फिर से सीएम बनेंगे नीतीश कुमार, कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए फंडिंग की अपील की है. उधर, ईरान में नौ पाकिस्तानी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. देश से लेकर दुनिया तक और राजनीति से लेकर क्राइम तक... आज की ताजा खबरों के लिए देखें India Daily Live

Naresh Chaudhary

Aaj ki Taza Khabar 28 january 2024: आज JDU विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इसके बाद फिर से बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए 'डोनेट फॉर न्याय' नाम से एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जो लोग दान यानी चंदा देंगे, उन्हें उनके इस योगदान के बदले में राहुल गांधी के ऑटोग्राफ वाला एक टी-शर्ट गिफ्ट में मिलेगी.

उधर, ईरान में बंदूकधारियों ने दक्षिण-पूर्वी सीमा क्षेत्र में नौ पाकिस्तानियों की हत्या कर दी है. न्यूज साइट अल जजीरा ने तेहरान में पाकिस्तानी राजदूत के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है. क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. टी20 के कई दिग्गज एक साथ नई टी20 लीग में खेलते दिखेंगे. इसमें सिक्सर किंग युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी और केविन पीटरसन जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बीते 2 दिनों से धूप निकल रही है फिर भी सर्दी से राहत नहीं मिली है. लेकिन कुछ राज्यों में कोहरा भी देखा गया. पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड कम नहीं हो रही है.

1. आज CM पद से इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार, जानें पूरा सियासी संग्राम

नीतीश कुमार आज बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. माना जा रहा है कि आज JDU विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. होने वाली इस बैठक में इस्तीफे को लेकर औपचारिक फैसला लिया जाएगा उसके बाद CM नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर को इस्तीफा सौंप देंगे. इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोग से नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 

2. राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' के लिए फंडिंग की अपील

कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए 'डोनेट फॉर न्याय' नाम से एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जो लोग दान यानी चंदा देंगे, उन्हें उनके इस योगदान के बदले में राहुल गांधी के ऑटोग्राफ वाला एक टी-शर्ट गिफ्ट में मिलेगा. शनिवार को नई दिल्ली में AICC मुख्यालय में अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दावा किया कि पार्टी की ओर से पहले शुरू की गई पहल और 'डोनेट फॉर देश' नाम के क्राउडफंडिंग अभियान शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य धन इकट्ठा करना नहीं था, बल्कि यह कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए था.

3. ईरान में नौ पाकिस्तानियों की बेरहमी से हत्या, दोनों पड़ोसी देशों में बढ़ी टेंशन

पाकिस्तान पर हमला करने वाले ईरान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ईरान में बंदूकधारियों ने दक्षिण-पूर्वी सीमा क्षेत्र में नौ पाकिस्तानियों की हत्या कर दी है. न्यूज साइट अल जजीरा ने तेहरान में पाकिस्तानी राजदूत के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है. तेहरान में पाकिस्तानी राजदूत मुहम्मद मुदस्सिर टीपू ने कहा है कि सरावन में नौ पाकिस्तानियों की निर्मम हत्या से गहरा सदमा लगा है.

4. गुड न्यूज:  फिर धमाल मचाएंगे युवराज, अफरीदी, पीटरसन जैसे कई दिग्गज

क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. अब आपको टी20 के कई दिग्गज एक साथ नई टी20 लीग में खेलते दिखेंगे. इसमें  सिक्सर किंग युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी और केविन पीटरसन जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. इसी साल जुलाई में इंग्लैंड में नई टी20 लीग का आयोजन होगा, जिसका नाम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स टी20 होगा, इसे इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो चुकी है.

5. धूप निकलने के बाद भी ठंड से राहत नहीं, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी से बढ़ी सर्दी

उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बीते 2 दिनों से धूप निकल रही है फिर भी सर्दी से राहत नहीं मिली है. लेकिन कुछ राज्यों में कोहरा भी देखा गया. पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड कम नहीं हो रही है. बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का दौर जारी है.

इन खबरों पर भी रहेगी नजर...

  • हरियाणा के जींद में 'महाबदलाव सभा' करेगी AAP, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान होंगे शामिल
  • पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा