Weather Update: उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बीते 2 दिनों से धूप निकल रही है फिर भी सर्दी से राहत नहीं मिली है. लेकिन कुछ राज्यों में कोहरा भी देखा गया. पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड कम नहीं हो रही है. बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का दौर जारी है.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. बर्फबार के चलते मैदानी इलाकों में ठंड जारी है. हरियाणा के हिसार में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि, पंजाब के फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों के बाद ही मौसम में थोड़ा सुधार होने की गुंजाइश है. अगल दो दिनों तक घना कोहरा और कोल्ड डे का अनुमान है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और पंजाब में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 10 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान जताया है.
मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
#WATCH | Delhi: Trains delayed at the New Delhi Railway Station due to bad weather.
— ANI (@ANI) January 28, 2024
(Visuals shot at 6:10 am) pic.twitter.com/e5C0QgQUQj
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमालय क्षेत्रों और आसपास के मैदानी इलाकों का मौसम ठंडा रह सकता है. आज यानी 28 जनवरी और पहला पश्चिमी विक्षोभ तो 31 जनवरी को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी और उसके आसपास के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकता है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Braving the fog and cold early in the morning, devotees gather at Rampath for the darshan of Ram Lalla at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya. pic.twitter.com/s5YSWwXNaf
— ANI (@ANI) January 28, 2024
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कोहरे और ठंड के बीच राम भक्त श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं.