menu-icon
India Daily

Weather Update: धूप निकलने के बाद भी ठंड से राहत नहीं, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी से बढ़ी सर्दी

Weather Update: लेकिन कुछ राज्यों में कोहरा भी देखा गया. पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड कम नहीं हो रही है. बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का दौर जारी है.

Gyanendra Tiwari
Weather Update: धूप निकलने के बाद भी ठंड से राहत नहीं, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी से बढ़ी सर्दी

हाइलाइट्स

  • धूप निकलने के बाद भी ठंड से राहत नहीं
  • अगले 2 दिनों के बाद ठंड से मिल सकती है राहत

Weather Update: उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बीते 2 दिनों से धूप निकल रही है फिर भी सर्दी से राहत नहीं मिली है. लेकिन कुछ राज्यों में कोहरा भी देखा गया. पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड कम नहीं हो रही है. बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का दौर जारी है.

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. बर्फबार के चलते मैदानी इलाकों में ठंड जारी है. हरियाणा के हिसार में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि, पंजाब के फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों के बाद ही मौसम में थोड़ा सुधार होने की गुंजाइश है. अगल दो दिनों तक घना कोहरा और कोल्ड डे का अनुमान है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और पंजाब में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 10 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान जताया है.  

मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.




मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमालय क्षेत्रों और आसपास के मैदानी इलाकों का मौसम ठंडा रह सकता है. आज यानी 28 जनवरी और पहला पश्चिमी विक्षोभ तो 31 जनवरी को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी और उसके आसपास के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकता है.


उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कोहरे और ठंड के बीच राम भक्त श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं.