menu-icon
India Daily

अगले 10 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज! 8 राज्यों में बारिश-आंधी का अलर्ट, 50 की रफ्तार से चलेगी हवा

आईएमडी ने 28 जनवरी को अगले 10 घंटे में 8 राज्यों में बारिश, आंधी और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत में शीतलहर और पहाड़ों में बर्फबारी से मुश्किलें बढ़ेंगी.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
अगले 10 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज! 8 राज्यों में बारिश-आंधी का अलर्ट, 50 की रफ्तार से चलेगी हवा
Courtesy: grok

नई दिल्ली: जनवरी के आखिरी दिनों में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कर रहे लोगों के लिए मौसम ने नई चिंता खड़ी कर दी है. भारतीय मौसम विभाग ने आज यानी 28 जनवरी को अगले 10 घंटे के भीतर देश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. बदलते मौसम के इस मिजाज से जहां तापमान में गिरावट आएगी, वहीं ठंड, शीतलहर और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर सकती है.

अगले 10 घंटे में 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इन राज्यों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. उत्तराखंड में कहीं-कहीं हवा की गति 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका जताई गई है. लोगों को खुले इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

शीतलहर से कांपेगा उत्तर भारत

28 जनवरी को उत्तर भारत के 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, आजमगढ़, बलिया और बदायूं समेत कई जिलों में ठंडी हवाएं चलेंगी. दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और पानीपत में सुबह के समय ठंड अधिक महसूस होगी. पंजाब के अमृतसर, बठिंडा और मोगा जैसे जिलों में भी ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की चेतावनी

उत्तराखंड के नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में बारिश के साथ तेज आंधी की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में शीतलहर परेशान कर सकती है. मनाली में तापमान शून्य से नीचे रहने का अनुमान है. सिक्किम में छिटपुट ओलावृष्टि की चेतावनी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

यूपी और बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, गोंडा, बहराइच, गोरखपुर और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. तेज हवाओं के साथ गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है. बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सीतामढ़ी में अगले 15 घंटों के भीतर बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

पश्चिमी विक्षोभ और तापमान में गिरावट

मौसम विभाग ने बताया कि 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके असर से 1 और 2 फरवरी को पश्चिमी हिमालय और मैदानी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है और सुबह-शाम की ठंड और ज्यादा बढ़ेगी.