menu-icon
India Daily

इन 3 राज्यों में बारिश ने बढ़ाई ठंड, दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक पहुंचेगा असर, जानें आज कैसे रहेगा मौसम

दक्षिण भारत के तीन राज्यों में एक बार फिर मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड तेजी से बढ़ेगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Rain to hit Tamil Nadu Kerala Puducherry North India braces for cold wave
Courtesy: GEMINI

देश में मानसून की विदाई पूरी तरह से हो चुकी है, लेकिन दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बादल एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस बारिश के कारण तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है क्योंकि अगले कुछ दिनों तक समुद्री हवाएं तेज चलने की संभावना है.

उधर, उत्तर भारत में ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. सुबह-शाम कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी सर्दी

राजधानी दिल्ली में 8 नवंबर को न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. सुबह और शाम तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने लोगों को खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी है. हवा की गति करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में भी गिरेगा तापमान

यूपी के पूर्वी हिस्सों में अगले 24 घंटे में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की कमी आने की संभावना है. सुबह-शाम ठंड महसूस होगी और ग्रामीण इलाकों में कोहरे की स्थिति बन सकती है. वहीं बिहार में अगले 24 घंटे में तापमान 1 से 2 डिग्री तक घट सकता है. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक ठंड में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं.

उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी का असर

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. मनाली और लाहुल-स्पीति में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. देहरादून का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है, जबकि नैनीताल में यह 9 डिग्री रहेगा. वहीं, मनाली का न्यूनतम तापमान -12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

मध्य भारत में भी ठंड ने दी दस्तक

मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी पारा तेजी से गिर रहा है. भोपाल का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और जयपुर का 14 डिग्री तक जा सकता है. वहीं गुजरात और महाराष्ट्र में आसमान साफ रहेगा लेकिन ठंडी हवाओं से मौसम में ठंडक बढ़ेगी.