menu-icon
India Daily

50 घंटे में माइनस डिग्री पहुंचेगा पारा! उत्तर भारत में शीतलहर-कोहरे का कहर, दक्षिण में आंधी-तूफान संग मूसलाधार बारिश का अलर्ट

उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा, पहाड़ों पर बर्फबारी, दक्षिण भारत में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और कई राज्यों में तापमान के माइनस में जाने का अलर्ट जारी किया गया है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
50 घंटे में माइनस डिग्री पहुंचेगा पारा! उत्तर भारत में शीतलहर-कोहरे का कहर, दक्षिण में आंधी-तूफान संग मूसलाधार बारिश का अलर्ट
Courtesy: grok

नई दिल्ली: जनवरी की शुरुआत के साथ ही देशभर में मौसम ने तीखा रुख अपना लिया है. उत्तर भारत कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर की गिरफ्त में है, जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. दूसरी ओर, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में तेज आंधी और मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन आम जनजीवन के लिए चुनौतीपूर्ण रहेंगे.

उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप

उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में अगले तीन दिनों तक शीतलहर और कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है. दिन में ठंडी हवाएं चलने से तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है. लोगों को सुबह और शाम के समय अधिक ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने साफ किया है कि हालात फिलहाल सुधरने वाले नहीं हैं और सर्दी का असर और बढ़ सकता है.

घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना से अति घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी कई इलाकों में बेहद कम दर्ज की जा रही है. इसका सीधा असर रेल और सड़क यातायात पर पड़ा है. कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ रूटों पर सेवाएं रद्द करनी पड़ी हैं.

हरियाणा और पंजाब में कोल्ड डे

हरियाणा और पंजाब में न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. कई शहरों में दिन का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास सिमट गया है. मौसम विभाग के अनुसार नारनौल, भिवानी, हिसार और बठिंडा जैसे इलाकों में सर्दी सबसे ज्यादा असर दिखा रही है. रात के समय कोहरा और ज्यादा घना हो सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार

दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के साथ हवा की गुणवत्ता भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है और सुबह के समय कोहरा छाया रहता है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक कोल्ड डे की चेतावनी दी है. ठंड और प्रदूषण के कारण बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

राजस्थान में अतिशीत दिन का अलर्ट

राजस्थान के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा और दिन में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. सीकर, जयपुर, जैसलमेर और माउंट आबू जैसे इलाकों में तापमान तेजी से गिरा है. मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में अतिशीत दिन की चेतावनी दी है. हालांकि, दोपहर में हल्की धूप से थोड़ी राहत मिल सकती है.

बिहार में बढ़ेगी शीतलहर की तीव्रता

बिहार में अगले दो दिनों तक शीतलहर और तेज ठंडी हवाओं का असर बना रहेगा. गया, पटना और भागलपुर में न्यूनतम तापमान काफी नीचे चला गया है. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में और गिरावट संभव है. घने कोहरे के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी और लोगों को यात्रा में परेशानी हो सकती है.

झारखंड में स्कूल बंद, येलो अलर्ट जारी

झारखंड के कई जिलों में शीतलहर को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. रांची सहित अनेक इलाकों में तापमान 3 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. बढ़ती ठंड के कारण स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हल्की राहत की संभावना जताई है.

जम्मू-कश्मीर में माइनस तापमान और बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के चलते तापमान माइनस में चला गया है. श्रीनगर, गुलमर्ग और सोनमर्ग में रातें बेहद सर्द हो गई हैं. डल झील के जमने से ठंड की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. ‘चिल्लई कलां’ के दौरान बर्फबारी और ठंड का यह दौर जारी रहने की संभावना है.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. पहाड़ों पर बादल छाए रहने से तापमान और नीचे गिर रहा है. बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रही हैं, जिससे उत्तर भारत में ठंड और तेज हो रही है. पर्यटन स्थलों पर भी सर्दी का असर साफ दिख रहा है.

दक्षिण भारत में आंधी-तूफान और भारी बारिश

बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और लक्ष्यद्वीप में भारी बारिश की संभावना है. कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. समुद्र में ऊंची लहरें उठने की आशंका के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

ओडिशा में बढ़ती सर्दी और कोहरे का असर

ओडिशा के कई हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. सिमलीपाल क्षेत्र में तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है. भुवनेश्वर समेत कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. सुबह और रात के समय कोहरा लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है.