menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: मानसून का कहर, 24 जिलों में बाढ़, कई राज्यों में रेड अलर्ट, जनजीवन ठप

उत्तर प्रदेश के 24 जिले बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं, जिससे हालात खराब बने हुए हैं. मुरादाबाद और बिजनौर के कई गांवों और कस्बों में बाढ़ का पानी घुस गया है. काशी और प्रयागराज में स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Aaj Ka Mausam
Courtesy: Pinterest

Weather Update: मानसूनी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कई रास्ते बंद होने से बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. गंगा, यमुना, कोशी और रामगंगा नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. उत्तर प्रदेश के सैकड़ों गाँवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. फंसे हुए लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. उत्तराखंड में भी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

पहले बादल फटने और अब नदियों के बढ़ते जलस्तर ने जनजीवन को नारकीय बना दिया है.दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जहाँ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई है.कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें एक रिपोर्ट.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और कोंकण में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनके अलावा, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, नागालैंड, त्रिपुरा और चंडीगढ़ में भी भारी बारिश का अनुमान है.इनके अलावा, असम, मेघालय, मणिपुर, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में भी भारी बारिश हो सकती है.

इन क्षेत्रों में भी होगी बारिश

आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की आशंका जताई है.राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुजरात और गोवा में भारी बारिश हो सकती है.गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है.तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और दादरा और नगर हवेली में भी बारिश ज़िंदगी की रफ़्तार पर ब्रेक लगा सकती है.

यूपी में बाढ़ का कहर

उत्तर प्रदेश के 24 जिले बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं, जिससे हालात खराब बने हुए हैं. मुरादाबाद और बिजनौर के कई गांवों और कस्बों में बाढ़ का पानी घुस गया है. काशी और प्रयागराज में स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं. प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं.इन शिविरों में दवाइयां, भोजन, बिजली और कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.