INDIA BLOC की हुई बैठक, राहुल ने दिखाए 'वोट चोरी' के दस्तावेज!
Kuldeep Sharma
2025/08/07 23:27:54 IST
राहुल गांधी ने पेश किए ‘वोट चोरी’ के दस्तावेज
राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर गड़बड़ी के आरोपों से जुड़े दस्तावेज सामने रखे
Credit: webभाजपा और चुनाव आयोग पर मिलीभगत के आरोप
बैठक में नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया
Credit: webलोकतंत्र और संविधान बचाने का आह्वान
सभी नेताओं ने मिलकर संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा का संकल्प लिया
Credit: webमजबूत विपक्ष की रणनीति पर चर्चा
लोकसभा में प्रभावशाली विपक्ष की भूमिका को लेकर रणनीति बनाई गई
Credit: webआगे की रणनीति और आंदोलन की योजना
INDIA गठबंधन ने देशभर में जनजागरण और अभियान चलाने की योजना बनाई
Credit: webलोगों तक पहुंचने की रणनीति तय
गठबंधन के नेताओं ने तय किया कि वे जनता से सीधे संवाद करेंगे और सच्चाई उजागर करेंगे
Credit: webएक मंच पर दिखी विपक्षी एकता
तमाम मतभेदों के बावजूद सभी दलों ने एकजुट होकर लोकतंत्र के लिए साथ आने का संदेश दिया
दिग्गज अभिनेता औ नेता कमल हसन भी पहुंचे
विपक्ष की मीटिंग में दिग्गज अभिनेता और नेता कमल हसन भी पहुंचे
Credit: web