Aaj ka Mausam 6 October 2025: देशभर में इस समय दो शक्तिशाली मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं. एक बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र और दूसरा उत्तर-पश्चिम अरब सागर में सक्रिय चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’. इसके साथ पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी जुड़ गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इन तीनों सिस्टम के कारण 6 अक्टूबर 2025 को देश के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक वर्षा और कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी की स्थिति बन सकती है.
IMD ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बारिश दर्ज की जा सकती है.पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवाएं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे आंधी-तूफान की आशंका भी बनी हुई है.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 8 अक्टूबर के बाद से उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. हल्की बर्फबारी और लगातार बारिश के कारण ठंड की शुरुआती दस्तक हो जाएगी. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा, 'यह बदलाव मानसून के अंतिम चरण के साथ सर्दियों के आगमन की ओर इशारा कर रहा है.'
वर्तमान में चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व अरब सागर के ऊपर सक्रिय है. इसके असर से गुजरात और महाराष्ट्र में 7 से 9 अक्टूबर के बीच तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. सौराष्ट्र, कच्छ और कोंकण-गोवा में 8 और 9 अक्टूबर को मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है. IMD ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि 'समुद्र में न जाएं, क्योंकि लहरें ऊंची होंगी और हवाओं की रफ्तार खतरनाक स्तर पर रहेगी.'
बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र झारखंड, दक्षिण बिहार और दक्षिण-पूर्वी यूपी के ऊपर सक्रिय है. अगले 48 घंटों में ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा हो सकती है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का भी खतरा है.