मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम एक दुकान में अचानक आग लग गई. यह घटना लगभग शाम 5:26 बजे हुई, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की खबर मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB), पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए छह दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजीं. अधिकारियों ने बताया कि आग पर लगभग 15 से 20 मिनट में काबू पा लिया गया और करीब आधे घंटे में पूरी तरह बुझा दी गई. दमकल कर्मचारियों की मुस्तैदी के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.
कोई हताहत नहीं, जांच जारी
सौभाग्य से इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. एक अधिकारी के अनुसार, यह दुकान एक गोदाम के रूप में भी काम कर रही थी, जिससे आग लगने पर कई सामान जलकर खाक हो गए.
Fire at Churchgate #Mumbai #localtrains pic.twitter.com/iLBdC0Tj6H
— Kaiwant (@KAIWANT) June 5, 2025
शॉर्ट सर्किट हो सकता है कारण
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन सटीक कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर मौजूद लोगों में हलचल मच गई और कई लोग आग की लपटों और धुएं की वजह से घबरा गए.
वीडियो में दिखा अफरा-तफरी का माहौल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें आग लगने के बाद भारी धुआं पूरे इलाके में फैलता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में स्टेशन पर मची अफरा-तफरी और लोगों की घबराहट भी साफ दिखाई दे रही है.