menu-icon
India Daily

बुलेट ट्रेन चलने में बस कुछ समय और! वीडियो में देखें रेल मंत्री ने दिखाया अहमदाबाद स्टेशन में कितना हुआ काम?

देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का जायजा लेने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अहमदाबाद पहुंचे और स्टेशन निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया. उन्होंने जल्द इस परियोजना के पूर्ण होने की बात कही. उन्होंने तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Rail Minister Ashwani Vaishnav India Daily
Courtesy: X

नई दिल्ली: देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना अब तेजी से आगे बढ़ रही है. सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अहमदाबाद पहुंचे और अहमदाबाद जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 के पास बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन की प्रगति का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि परियोजना का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है और जल्द ही यह देश को समर्पित होगी.

रेल मंत्री ने बताया कि साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब पूरी तरह तैयार है और उससे जुड़ा पुल भी बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने स्टेशन निर्माण से जुड़ी तमाम तैयारियों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा, उन्होंने बुलेट ट्रेन स्टेशन के पास बने भूमिगत मेट्रो स्टेशन का भी दौरा किया.

शहर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर से प्रेरित है स्टेशन की डिजाइन

अहमदाबाद बुलेट ट्रेन स्टेशन की डिजाइन शहर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर से प्रेरित है. स्टेशन की छत और बाहरी साज-सज्जा इस तरह बनाई जा रही है कि यह सैकड़ों रंग-बिरंगी पतंगों के खूबसूरत दृश्य जैसी दिखे. स्टेशन का छत्र (कैनोपी) डिजाइन मशहूर सैयद सिद्दीकी की जाली की बारीक नक्काशी से प्रेरित है.

यात्रियों को आसानी से ट्रांजिट की सुविधा मिलेगी

यह स्टेशन मौजूदा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पास बनाया जा रहा है और इसके नीचे प्लेटफॉर्म नंबर 10, 11 और 12 होंगे. स्टेशन का क्षेत्रफल लगभग 38,000 वर्ग मीटर होगा. इसे पश्चिम रेलवे स्टेशन से फुट ओवर ब्रिज के जरिए जोड़ा जाएगा. साथ ही, यह स्टेशन गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कालूपुर मेट्रो स्टेशन से लिफ्ट, सीढ़ियों और एस्केलेटर के माध्यम से भी जुड़ा रहेगा, जिससे यात्रियों को आसानी से ट्रांजिट की सुविधा मिलेगी.

क्या है कार्य की प्रगति?

स्टेशन भवन का संरचनात्मक कार्य ट्रैक फ्लोर तक पूरा हो चुका है. अब अंदरूनी काम जैसे यांत्रिक, विद्युत और प्लंबिंग (MEP) से जुड़े हिस्सों का कार्य तेजी से चल रहा है. स्टेशन के बाहरी हिस्से की सजावट (फैसाड) का मॉक-अप तैयार किया जा रहा है और आरसी ट्रैक बेड बिछाने का काम भी जारी है.

रेल मंत्री ने भरोसा जताया कि बुलेट ट्रेन परियोजना देश के लिए एक नया युग शुरू करेगी, जिससे न केवल यात्रा का समय घटेगा बल्कि भारतीय रेल को आधुनिक तकनीक के नए स्तर पर ले जाएगी.