menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक, शीतलहर, घना कोहरा और बर्फबारी से थमेगी रफ्तार; अगले 48 घंटे बेहद भारी

Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर, घना कोहरा और पहाड़ों पर बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित है. अगले 48 घंटे में तापमान और गिरेगा, जबकि रेल-हवाई सेवाओं पर भी व्यापक असर पड़ने की आशंका है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक, शीतलहर, घना कोहरा और बर्फबारी से थमेगी रफ्तार; अगले 48 घंटे बेहद भारी
Courtesy: social media

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत इन दिनों मौसम के कड़े मिजाज से जूझ रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहीं ठंडी पछुआ हवाओं ने मैदानी राज्यों में गलन बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन शीतलहर, घना से अति घना कोहरा और पहाड़ों पर बर्फबारी की स्थिति बनी रहेगी. इसका सीधा असर यातायात, उड़ानों और दैनिक जीवन पर पड़ रहा है, वहीं कुछ क्षेत्रों में प्रदूषण स्तर में आंशिक सुधार भी दर्ज किया गया है.

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है. दिन में भी ठंड का अहसास बना हुआ है, जिसे मौसम वैज्ञानिक ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बता रहे हैं. आज अधिकांश इलाकों में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहेगा. दृश्यता घटने से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, वहीं आम जनजीवन सुस्त पड़ने लगा है.

कोहरे से रेल और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित

देश के करीब 15 राज्यों में घने कोहरे का असर देखा जा रहा है. दृश्यता कम होने के कारण कई ट्रेनें अपने तय समय से घंटों देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ उड़ानों को रद्द या डायवर्ट करना पड़ा है. खासकर उत्तर भारत के बड़े जंक्शनों और हवाई अड्डों पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगले दो दिन यह स्थिति बनी रहने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर: ठंड के साथ प्रदूषण में हल्की राहत

दिल्ली-एनसीआर में तेज ठंडी हवाओं के कारण तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. ठंड के इस दौर में हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार दर्ज किया गया है, हालांकि कई इलाकों में AQI अब भी चिंता के स्तर पर है. मौसम विभाग ने 4 और 5 जनवरी को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन

लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी जारी है. कश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ के चलते तापमान शून्य से नीचे चला गया है. हिमाचल के लाहौल-स्पीति और रोहतांग जैसे क्षेत्रों में भारी हिमपात से सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं, जिसका असर मैदानी इलाकों के तापमान पर भी पड़ रहा है.

पूर्व, दक्षिण और पश्चिम भारत का हाल

पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल में भी कोहरा और ठंड बढ़ने के संकेत हैं. वहीं स्काईमेट के अनुसार केरल और तमिलनाडु के कुछ जिलों में बादल छाए रहने और मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र में भी सुबह-शाम कोहरे का असर दिख सकता है. कुल मिलाकर, देशभर में अगले दो दिन मौसम चुनौतीपूर्ण बना रहेगा और सतर्कता जरूरी होगी.