menu-icon
India Daily

घना कोहरा और शीतलहर का कहर, इन 16 राज्यों में अलर्ट जारी; जानें IMD का अपडेट

30 और 31 दिसंबर को देश के कई राज्यों में घना कोहरा, शीतलहर, बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग ने यात्रियों और आम लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
घना कोहरा और शीतलहर का कहर, इन 16 राज्यों में अलर्ट जारी; जानें IMD का अपडेट
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में 30 और 31 दिसंबर को मौसम का मिजाज बदला हुआ रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत से लेकर पूर्व और पूर्वोत्तर भारत तक घने कोहरे, शीतलहर, बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और उत्तर प्रदेश में दोनों दिनों के लिए घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने की वजह से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शीतलहर के साथ कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. इन इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की संभावना है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं. इससे पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड और बढ़ सकती है और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

अन्य राज्यों में कैसी रहेगी स्थिति?

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में 30 दिसंबर को शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. ओडिशा में यह स्थिति 31 दिसंबर तक बनी रह सकती है. हिमाचल प्रदेश में 01 से 03 जनवरी 2026 के बीच शीतलहर का असर दिख सकता है. कई राज्यों में घना कोहरा छाने से हवाई और रेल सेवाओं पर असर पड़ सकता है.

मौसम विभाग ने क्या बताया?

बारिश और बर्फबारी को लेकर भी मौसम विभाग ने जानकारी दी है. 30 दिसंबर से 02 जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसी अवधि में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ जगहों पर बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. 30 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश संभव है जबकि 01 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है.

तापमान को लेकर क्या आया अपडेट?

तापमान को लेकर विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में पहले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और उसके बाद चार दिनों तक गिरावट आएगी. मध्य भारत में भी तापमान बढ़ने के संकेत हैं जबकि गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र में आगे चलकर ठंड बढ़ सकती है.