menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: पहाड़ों की बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठंड, दिल्ली में कोहरे का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल

Weather Update 24 November 2024: देशभर में मौसम में बदलाव हो रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसके कारण उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है. दिल्ली का तापमान अब 10 डिग्री के करीब पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट हो सकती है. कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा, वहीं तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में भारी बारिश हो सकती है.

India Daily Live
Aaj Ka Mausam: पहाड़ों की बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठंड, दिल्ली में कोहरे का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल
Courtesy: Pinterest

Aaj Ka Mausam: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदलता हुआ नजर आ रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है, वहीं बर्फीली हवाओं ने दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्दी को और बढ़ा दिया है. पंजाब से यूपी-बिहार तक तापमान में गिरावट जारी है और ठंड बढ़ती जा रही है. दिल्ली में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने कल के लिए भी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी और उत्तराखंड में कोहरे की संभावना जताई है. वहीं, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में सर्दी का असर और बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, कल दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आस-पास रह सकता है. साथ ही, मध्यम कोहरे और स्मॉग की भी संभावना जताई गई है. आज रात पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिसका असर दिल्ली पर भी पड़ सकता है. इस वीकेंड के बाद दिल्ली में ठंड बढ़ने के आसार हैं.

बंगाल में मौसम 

जहां उत्तर भारत में सर्दी का आलम है, वहीं पश्चिम बंगाल में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. यहां दक्षिण बंगाल में अगले सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. वर्तमान में तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस है और इसमें मामूली बदलाव हो सकता है, लेकिन कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होगा.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केनमेर में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और केरल में भी भारी वर्षा हो सकती है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश की संभावना है.

उत्तर भारत 

उत्तर भारत में कोहरे का असर और बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. हालांकि, तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.