menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: इन राज्यों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मानसून की बारिश अब कई इलाकों के लिए आफत बन गई है, जिसकी वजह से कई सड़कें बंद हैं और लोगों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है. गरजते बादलों और तेज हवाओं के साथ बारिश ने ज़िंदगी की रफ्तार थाम दी है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Aaj Ka Mausam: इन राज्यों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Courtesy: Pinterest

Weather Update: मानसून की बारिश अब कई इलाकों के लिए आफत बन गई है, जिसकी वजह से कई सड़कें बंद हैं और लोगों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है. बादलों की गड़गड़ाहट और तेज़ हवाओं के साथ बारिश ने ज़िंदगी की रफ़्तार थाम दी है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बारिश से जान-माल का नुकसान भी हुआ है. राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं.

बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण अगले 48 घंटे कई इलाकों के लिए उथल-पुथल भरे रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार को कई इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. आप नीचे दिए गए लेख में जान सकते हैं कि कहाँ मौसम कैसा रहने का अनुमान है.

दिल्ली एनसीआर में मौसम

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में मौसम बिगड़ने की आशंका है. यहाँ बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. अगले 24 घंटों में रुक-रुक कर आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

बिहार के इन जिलों में बारिश

आईएमडी ने बिहार के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भारी बारिश की संभावना जताई है. इनके अलावा गया और भागलपुर समेत 27 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की उम्मीद नहीं है

मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी राज्यों में बारिश की संभावना है. कुमाऊं क्षेत्र के कई इलाकों में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में 23 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश में 27 जुलाई तक आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश में 23 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने केरल, तमिलनाडु, ओडिशा और कर्नाटक में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनके अलावा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और गोवा में भी बारिश का अनुमान है. पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में भी बारिश की संभावना है.