Aaj Ka Mausam: 21 अगस्त 2025 को देश के कई हिस्सों में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बिहार और यूपी समेत झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग ने आज कई राज्यों के लिए भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है.
राजधानी दिल्ली में 21 से 25 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. यमुना का जलस्तर फिर से बढ़ सकता है. हाल ही में यमुना का पानी यमुना बाजार तक पहुंच गया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हालात का जायजा लिया था. आज का अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 27°C रहेगा
यूपी में आज 11 जिलों—चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, बलिया, गाजीपुर आदि में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी हुआ है.
बाढ़ प्रभावित जिले: कानपुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, मेरठ, मुरादाबाद, उन्नाव समेत 15 जिलों में बाढ़ से हालात गंभीर हैं. करीब 2.75 लाख लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं. लखनऊ में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहने वाला है.
बिहार के 12 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी है.
अलर्ट वाले जिले: पटना, गया, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बक्सर और भोजपुर. बागमती और कोसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. गंगा के निचले इलाकों में बाढ़ की सूचना है, खासकर बेगूसराय और कटिहार प्रभावित हैं. पटना में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 27°C रहेगा.
उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है.
झारखंड के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
जिले: साहेबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा और हजारीबाग. लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है. रांची में अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहने वाला है.
मध्य प्रदेश के 8 जिलों—अशोकनगर, शिवपुरी, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश की संभावना है. भोपाल में अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 23°C है.
राजस्थान में बारिश की संभावना कम है, लेकिन आकाशीय बिजली और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
आज प्रमुख शहरों का तापमान कुछ इस तरह है.