Year Ender 2025 SIR

Aaj Ka Mausam: दिवाली पर आसमान से बरसेगा कहर, आईएमडी का अलर्ट देख थम गई लोगों की धड़कनें

Aaj Ka Mausam: दिवाली पर इस बार आसमान में पटाखों की रोशनी के साथ बादल भी दस्तक देने को तैयार हैं. आईएमडी ने अगले 36 घंटों के लिए आंधी, तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण भारत में चक्रवातीय गतिविधियां तेज हैं तो उत्तर भारत में ठंड के आगमन के संकेत दिख रहे हैं.

Social media
Babli Rautela

Aaj Ka Mausam: दिवाली की रोशनी पर इस बार मौसम का पहरा लग सकता है. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले 36 घंटे देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

आईएमडी के मुताबिक 20, 21 और 22 अक्टूबर के दौरान दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर राज्यों और पहाड़ी इलाकों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं. वहीं, उत्तर भारत में दिवाली के बाद से ठंड का असर दिखने लगेगा.

उत्तर भारत में तापमान गिरेगा, बढ़ेगी ठंडक

पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इससे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को सुबह-शाम की ठंडक महसूस होगी. राजस्थान में तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है जो ठंड की शुरुआती दस्तक मानी जा रही है.

उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी ठंड

उत्तर प्रदेश में दिवाली के बाद तापमान गिरने से सर्दी बढ़ने की संभावना है. हालांकि, आज दिवाली के दिन राज्य के कई शहरों में पटाखों से वातावरण में धुंध और प्रदूषण बढ़ेगा. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी.

डॉक्टरों ने चेताया है कि दिवाली पर पटाखों से निकलने वाला धुआं सांस की बीमारियों को बढ़ा सकता है. सांस और अस्थमा के मरीजों को घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की जरूरत है.

दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली

राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवा पहले से ही दम घोंटने वाली स्थिति में है. धनतेरस के दिन हुई आतिशबाजी ने वायु गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में पहुंचा दिया है. आनंद विहार का एक्यूआई 430, वजीरपुर 364, विवेक विहार 351 और द्वारका 335 दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-2 सिस्टम के तहत कई तरह की पाबंदियां लागू की हैं. आईएमडी के अनुसार दिवाली के दिन आसमान साफ रहेगा लेकिन हवा में प्रदूषण की मात्रा बनी रहेगी. डॉक्टरों के मुताबिक दिल्ली की हवा में सांस लेना रोजाना लगभग दस सिगरेट पीने के बराबर है.

बिहार में मौसम साफ

बिहार में दिवाली का मौसम साफ और सुहावना रहेगा. दिन में हल्की धूप के साथ लोगों को गर्माहट महसूस होगी लेकिन रात के समय तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. सुबह हल्का कोहरा और ठंडी हवा चलेगी. हालांकि पटाखों के धुएं और शोर से हवा की गुणवत्ता खराब हो सकती है.

दक्षिण भारत में भारी बारिश का खतरा

दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मानसून पूरी तरह सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में चक्रवाती परिसंचरण के चलते केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. केरल के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी है. मछुआरों को अगले 48 घंटे तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है जिससे तापमान में अचानक गिरावट आने की संभावना है.

दिवाली पर देशभर में मौसम की बड़ी चाल

देश के कई हिस्सों में दिवाली का त्योहार बादलों और ठंडी हवाओं के बीच मनाया जाएगा. एक ओर दक्षिण भारत में चक्रवाती बारिश की मार होगी तो दूसरी ओर उत्तर भारत में ठंड की दस्तक महसूस की जाएगी. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम की चेतावनियों का पालन करें और सुरक्षित रहें. दिवाली की खुशियों में लापरवाही बरतना खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि अगले 36 घंटे देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है.