menu-icon
India Daily

चेन्नई में जमकर बरसेंगे बादल, IMD की चेतावनी के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन

Tamilnadu Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु में भारी वर्षा की संभावना जताई है. इस पूर्वानुमान के बाद ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (GCC) ने एहतियाती कदम उठाते हुए शहर में राहत केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Tamilnadu Weather Update
Courtesy: Gemini AI

Tamilnadu Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु में 22 और 23 अक्टूबर को भारी वर्षा की संभावना जताई है. इस पूर्वानुमान के बाद ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (GCC) ने एहतियाती कदम उठाते हुए शहर में राहत केंद्रों की संख्या 116 से बढ़ाकर 215 कर दी है. विभाग ने चेन्नई में येलो अलर्ट जारी किया है और रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.

IMD का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. यह कदम विशेष रूप से 2021 और दिसंबर 2023 में चेन्नई में आई भीषण बाढ़ की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उठाया गया है. उन आपदाओं में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग बेघर हो गए थे.

राहत केंद्रों में होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति 

GCC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी राहत केंद्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डीजल जनरेटर सेट लगाए गए हैं. इनमें शोलिंगनल्लूर स्थित सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैसे बड़े स्थल शामिल हैं, जहाँ 3,000 लोगों तक को शरण दी जा सकती है. इसके अलावा टी. नगर स्थित पिटी त्यागराय हॉल, शेनॉय नगर स्थित अम्मा आरंगम, और कई निजी स्कूलों व सभागारों को भी अस्थायी आश्रय केंद्रों में तब्दील कर दिया गया है.

वर्षा जल निकासी नेटवर्क को किया जा रहा है मजबूत

शहर के वर्षा जल निकासी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए भी काम जारी है. नगर निगम उन संपर्क बिंदुओं को जोड़ने पर ध्यान दे रहा है, जो लंबे समय से अधूरे हैं और जिनके कारण पिछले मानसून में निचले इलाकों में जलभराव की समस्या बढ़ गई थी.

राहत और बचाव कार्य में नहीं आएगी बाधा, प्रशासन मुस्तैद

प्रशासन का कहना है कि सभी विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं कि भारी बारिश की स्थिति में राहत और बचाव कार्य में कोई बाधा न आए. नागरिकों से अपील की गई है कि वे अलर्ट रहें और आपात स्थिति में स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें.