Women World Cup 2025 Bihar Assembly Elections 2025

Aaj Ka Mausam: झमाझम बारिश या चिलचिलाती धूप? जानें कैसा रहेगा आज देश का मौसम

Weather Update: देशभर में मौसम के उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, और विभिन्न राज्यों में लोगों को मौसम की बदलती स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.

Imran Khan claims

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम ने एक अजीब सी स्थिति बना रखी है, जहां घने बादल और तेज धूप के बीच बदलाव हो रहा है. इस दौरान उमस और गर्मी का एहसास भी हो रहा है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर का मौसम सोमवार, 2 जून से बदलने की संभावना है. 2 से 4 जून तक बारिश और आंधी का अनुमान है. इस दौरान मैक्सिमम टेम्प्रेचर 38 डिग्री और मिनिमम टेम्प्रेचर 29 डिग्री तक रहने की संभावना है. 

5 और 6 जून को मौसम शुष्क रहने की संभावना है लेकिन आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान मैक्सिमम टेम्प्रेचर 39 डिग्री और मिनिमम टेम्प्रेचर 25 से 28 डिग्री तक रहने की उम्मीद है.

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट:

मानसून ने इस साल जल्दी ही दस्तक दी है और इसका असर कई राज्यों में दिखने लगा है. खासकर बिहार के सीमांचल क्षेत्र में 7 सात दिनों तक बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग ने पूर्णिया, अररिया, और किशनगंज के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. 

राजस्थान में हल्की बारिश: 

राजस्थान में शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण जयपुर संभाग में हल्की बारिश हुई, जबकि बाकी इलाके में मौसम शुष्क रहा. 2 जून से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते तेज बारिश, आंधी और गरज के साथ बादल बनने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से कम रहने का अनुमान है.

असम में बाढ़:

असम में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण 8 लोगों की मौत हो गई है और 17 जिलों में बाढ़ आई है, जिससे 78 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. असम के पश्चिमी हिस्से में 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट’और 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट’जारी किया गया है.

मुंबई में बारिश की संभावना कम:

मुंबई में इस साल मॉनसून जल्दी आ गया था, लेकिन अब बारिश का सिलसिला थम गया है. इस कारण तापमान बढ़ने के साथ-साथ उमस भी बढ़ गई है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 6 जून से पहले मुंबई में अच्छी बारिश की संभावना बहुत कम है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश (पासिंग शावर) हो सकती है. लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है.

India Daily