menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दिल्ली से लेकर हिमाचल तक, कैसा रहेगा देश का मौसम; यहां करें चेक

Weather Update: यूपी से दिल्ली, बिहार और हिमाचल तक, देशभर में मौसम कैसा रहेगा, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. यहां चेक करें कि देशभर में न्यूनतम और अधिकतम कितना रहेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Mausam
Courtesy: Pinterest

Weather Update: देश का मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है. भारत के उत्तरी हिस्सों में मानसून खत्म हो चुका है. लेकिन अब दक्षिणी राज्यों और तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 16 से 20 अक्टूबर तक, लक्षद्वीप, मालदीव, तमिलनाडु और कोमोरिन क्षेत्र जैसे क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे उत्तरी पहाड़ी राज्यों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी.

दिल्ली और यूपी में कैसा रहेगा मौसम: दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम शुष्क और साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 19°C और अधिकतम तापमान 31°C के बीच रहेगा. उत्तर प्रदेश की बात करें तो किसी भी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसे ग्रीन जोन में रखा गया है. लोगों को हल्की उमस से परेशानी हो सकती है. 

बिहार और झारखंड में कैसा रहेगा मौसम:

बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन पटना, दरभंगा, बेगूसराय और समस्तीपुर जैसे कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. लोगों को गर्मी और उमस से परेशानी हो सकती है. झारखंड की बात करें तो यहां मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. लेकिन दिवाली के बाद फिर से बारिश की संभावना हो सकती है.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश: 

बारिश की कोई संभावना नहीं है. सभी इलाके ग्रीन जोन में हैं. हालांकि, तापमान में गिरावट आ सकती है. ये इलाके हाल ही में बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं.

मध्य प्रदेश और राजस्थान:

दोनों राज्यों में आसमान साफ ​​रहने और बारिश नहीं होने की संभावना है. मौसम शुष्क रहेगा और सभी जिले ग्रीन जोन में हैं.

किस शहर में कितना रहेगा न्यूनतम-अधिकतम तापमान:

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
दिल्ली 31°C 19°C
मुंबई 32°C 27°C
कोलकाता 32°C 23°C
चेन्नई 31°C 27°C
लखनऊ 32°C 20°C
पटना 31°C 22°C
रांची 28°C 17°C
भोपाल 30°C 20°C
जयपुर 31°C 19°C
शिमला 19°C 09°C
श्री नगर 23°C 09°C