Aaj Ka Mausam 15 September 2025: सितंबर का आधा महीना बीत चुका है और अब मानसून अपने आखिरी दौर में है. हालांकि मौसम का मिजाज पूरे देश में एक जैसा नहीं है. कहीं लोगों को बारिश से राहत मिल रही है, तो कहीं भारी बरसात और तेज हवाओं का खतरा अब भी बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 15 सितंबर 2025 के लिए कई राज्यों में अलग-अलग तरह के अलर्ट जारी किए हैं.
दिल्ली और एनसीआर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. बीच-बीच में हल्की धूप निकलने की संभावना है. इस दौरान लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार, 'आज बारिश के आसार बिल्कुल नहीं हैं, लेकिन 16 से 20 सितंबर तक हल्की फुहारें देखने को मिल सकती हैं.' तेज बारिश की संभावना बेहद कम है, जिससे लोगों को उमस भरे मौसम का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कई जिलों—जैसे गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, आजमगढ़, बलिया और देवरिया—में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर भी चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की है.
मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में मौसम विभाग ने सुबह से ही ऑरेंज अलर्ट लागू कर रखा है. यहां अगले कुछ घंटों में तेज बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. विभाग ने चेतावनी दी है कि समुद्र तटीय इलाकों में लोगों को सतर्क रहना चाहिए और बिना आवश्यकता बाहर न निकलें.
उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान है. देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में येलो अलर्ट लागू है. मौसम विभाग का कहना है कि यहां बिजली गिरने और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बनी हुई है.
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों—असम, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा—में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. अरुणाचल प्रदेश में 15 और 16 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं दक्षिण भारत में तमिलनाडु और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक तेज हवाएं चल सकती हैं.