menu-icon
India Daily

देश में कड़ाके की ठंड से बढ़ेंगी मुश्किलें, इन 7 राज्यों में शीत लहर का अलर्ट जारी; जानें क्या है वेदर अपडेट

देश में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है और 14 नवंबर के लिए 7 राज्यों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड और बंगाल में तापमान में गिरावट होगी.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Cold wave India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: देश भर में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और मौसम विभाग ने 14 नवंबर के लिए 7 राज्यों में भीषण शीत लहर की चेतावनी जारी की है. उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है. दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल में सुबह के समय तेज हवाएं चलेंगी और सर्दी का असर सामान्य से अधिक रहेगा. 

मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. बिहार, झारखंड और बंगाल में भी ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी और कई इलाकों में ठंडी हवाएं लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर सकती हैं. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना के चलते पर्यटकों और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है.

अन्य राज्यों में कैसी होगी स्थिति?

पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 15 नवंबर तक शीत लहर चलने का अनुमान है और कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी, बिहार, दिल्ली और हरियाणा में 14 नवंबर की सुबह शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है और सुबह के समय घर से निकलते समय गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है. 

मौसम विभाग ने क्यों जारी किया अलर्ट?

उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन और ठंड में और बढ़ोतरी दर्ज होगी. दिल्ली में मौसम विभाग ने 14 नवंबर के लिए ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया है. सुबह 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण सर्दी और तीखी महसूस होगी.

राजधानी में कितना होगा तापमान?

राजधानी में कोहरा छाने और हवा की रफ्तार बढ़ने से यातायात प्रभावित हो सकता है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. उत्तरी भारत के सबसे बड़े राज्य यूपी में भी ठंड बढ़ने के संकेत हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह के समय कोहरा छा सकता है और तापमान में गिरावट जारी रहेगी. राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कई जिलों में तेज ठंडी हवाएं लोगों की गतिविधियों को प्रभावित कर सकती हैं.

पहाड़ी राज्यों में कैसी होगी स्थिति?

पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में मौसम का रुख और ज्यादा सख्त होने वाला है. 14 नवंबर को बर्फबारी की संभावना है और कई क्षेत्रों में तापमान तेजी से नीचे गिर सकता है. नैनीताल, रुद्र प्रयाग और चमोली जैसे जिलों में पारा सामान्य से नीचे रहेगा. देहरादून का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

 नैनीताल में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने और बिना जरूरत यात्रा से बचने की अपील की है.