menu-icon
India Daily

मदुरई में फूड पॉइजनिंग की वजह से 85 लोग अस्पताल में भर्ती, मंदिर उत्सव में भोजन के बाद बीमार हुए लोग

प्रभावित लोगों को तुरंत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से अधिकांश को मदुरई के सरकारी राजाजी अस्पताल में ले जाया गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
85 people hospitalised due to food poisoning in Marurai

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में बुधवार को एक मंदिर उत्सव में भोजन करने के बाद कम से कम 85 लोग फूड पॉइजनिंग के संदिग्ध मामले में बीमार पड़ गए. प्रभावित लोगों को तुरंत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से अधिकांश को मदुरई के सरकारी राजाजी अस्पताल में ले जाया गया. राजाजी अस्पताल के डीन ने बताया, “कुछ अन्य लोगों को विरुधुनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है. स्वास्थ्य अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है.

हैदराबाद में भी फूड पॉइजनिंग का प्रकोप

यह घटना हैदराबाद में हाल ही में हुई एक समान घटना के बाद सामने आई है. 2 जून को हैदराबाद के एर्रागड्डा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ (आईएमएच) में 90 से अधिक मरीज दूषित भोजन खाने के बाद बीमार पड़ गए, जिससे तीव्र गैस्ट्रोएंटेराइटिस का प्रकोप फैल गया. एक मरीज, करण, जो मानसिक स्वास्थ्य उपचार के लिए भर्ती था, की हालत बिगड़ने पर मृत्यु हो गई. हैदराबाद के जिला कलेक्टर अनुदीप दुरिशेट्टी ने बताया, “3 जून की सुबह 15 मामले सामने आए. शाम तक 60 से 70 अन्य मरीजों में दस्त और उल्टी के लक्षण दिखाई दिए.” सभी मरीजों को निगरानी में रखा गया है.

तेलंगाना सरकार की त्वरित कार्रवाई

तेलंगाना सरकार ने इस घटना के लिए अस्पताल के आहार ठेकेदार जी जयपाल रेड्डी को “घोर लापरवाही” और “अनुबंध के गंभीर उल्लंघन” के लिए बर्खास्त कर दिया. दोनों राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारी इन प्रकोपों के कारणों की जांच में जुटे हैं. तमिलनाडु में अधिकारियों को संदेह है कि मंदिर उत्सव में परोसा गया भोजन दूषित हो सकता है, जबकि हैदराबाद में खाद्य आपूर्ति की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.

 

सम्बंधित खबर